• Tue. Apr 22nd, 2025

murder : बहादुरगढ़ ब्लास्ट मामले में खुलासा : हरपाल ने ही पत्नी और तीन बच्चों को मारा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया

Byadmin

Mar 23, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

murder

  • – सेक्टर 9 में हुई घटना, हादसा नहीं साजिश
  • – घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती कराया गया था, यहां से चुपचाप निकला हरपाल
  • -पुलिस ने आरोपित कारोबारी को किया गिरफ्तार
  • -पत्नी, बेटी और दो बेटों की हुई थी मौत
  • -जीजा और बहन पर लगाए पैसे हड़पने के आरोप
  • -आरोपित ने बच्चों और पत्नी को नींद की गोलियां खिलाई, पेट्रोल छिड़कर आग लगाई
  • – खुद को भी मारने की कोशिश की लेकिन भय के चलते कदम पीछे खींचे

murder : बहादुरगढ़। सेक्टर-9 स्थित मकान में हुए ब्लास्ट के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। यह घटनाक्रम कोई हादसा नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया की सोची समझी साजिश थी। आरोपित कारोबारी हरपाल सिंह ने पहले नींद की गोलियां खिलाकर पत्नी, बेटी और दो बेटों को बेहोश किया। फिर रस्सी, हाथों से गला दबाया और तेज हथियार से वार किए। इसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया। उसने खुद को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन भय के चलते अपने कदम पीछे खींच लिए। मकान से पुलिस को बोतल में पेट्रोल और एक नोट मिला है। नोट में उसने अपनी बहन व जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरी कहानी बयां की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। अब हरपाल को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। रविवार को डीसीपी मयंक मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। बता दें कि शनिवार की शाम सामने आए मामले को पहले एसी के कंप्रेसर में विस्फोट से होने वाला हादसा माना जा रहा था, लेकिन घर में मिली पेट्रोल की बोतल सहित अन्य सबूतों ने हत्याकांड के सारे राज खोल दिए।

एक दिन पहले चार शव मिले थे

दरअसल, सेक्टर-9 में स्थित एक मकान में शनिवार शाम को धमाके के साथ आग लग गई थी। बचाव कार्य शुरू हुआ तो मकान में हरपाल नाम का शख्स घायल मिला। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जबकि कमरे में चार शव मिले थे। ये शव हरपाल की पत्नी पत्नी संदीप कौर (38), बेटी चहक(11), बेटा जसकीरत(17) और सुखविंदर(9) के थे। प्रारंभिक तौर पर मामले को हादसा माना जा रहा था। लेकिन जांच में एक बोतल में पेट्रोल व कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जब पुलिस ने वह नोट पढ़ा तो पूरा मामला साफ हो गया। सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं था बल्कि हरपाल ने खुद ही पूरी साजिश रची थी। उसी ने पहले अपने बीवी बच्चों की हत्या की और उन्हें आग के हवाले किया। बाद में खुद भी मरने की कोशिश की।

उत्तराखंड का रहने वाला है हरपाल

सरदार हरपाल सिंह (48) उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला है। पेशे से ट्रांसपोर्टर है। नोट में हरपाल ने अपनी बहन व जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 12 पेज के नोट में हरपाल ने लिखा है कि मैं आज पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसकी वजह मेरे जीजा दलजीत व बहन परविंद्र हैं। इन्होंने धोखाधड़ी से मेरे मकान की अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। वर्ष 2017 में मेरे बेटे का अपहरण कराया। हर जगह मुझे व मेरे परिवार को बदनाम किया। मैंने अपने बच्चों को उनसे बचाने की कोशिश की। इसलिए यहां सेक्टर 9 में गलत पहचान देकर मकान किराये पर लिया। अब भाग भाग कर थक गया हूं। इसलिए परिवार सहित मौत को गले लगा रहा हूं। पुलिस और न्याय पालिका से हमें न्याय की उम्मीद है।

आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने वारदात कबूल कर ली है। मामले में जीजा व बहन से चल रहे प्रॉपर्टी विवाद के बाद यह वारदात अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। बिजनेस लॉस की भी वजह हो सकती है। मुख्य आरोपित हरपाल को सोमवार को अदालत में किया जाएगा।

https://vartahr.com/murder-revelatio…y-pouring-petrol/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *