Krishna
- बांके बिहारी के साथ मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
- दही हांडी के दौरान 41 लोग घायल, 8 गंभीर
Krishna :मथुरा। श्रीधाम वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 26 व 27 अगस्त को दोनों दिन मनाया गया। वृंदावन में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बांके बिहारी मंदिर में उत्साह के साथ मनाया गया। यहां मंगलोत्सव एवं नन्दोत्सव के तहत रात 12 बजे रसिकाचार्यों द्वारा श्रीमद्भागवतान्तर्गत श्रीकृष्ण जन्म कथा का आयोजन मंदिर चबूतरे पर कराया गया। गर्भ गृह में प्राकट्यकाल में पंचामृत से ठाकुर जी का अभिषेक कराने के उपरांत पाग, पंजीरी, मेवा आदि का भोग धराकर रात्रि में मंगला आरती हुई। मंगल दर्शन अनवरत सुबह करीब छह बजे तक खुले रहेंगे। वहीं ठाकुर राधादामोदर मंदिर, ठाकुर राधारमण मंदिर, रंगनाथ मंदिर, शाहजी मंदिर, राधा सनेह बिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर आदि देवालयों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
