• Fri. Apr 25th, 2025

kendriya vidyalaya Rohtak : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रोहतक का शानदार प्रदर्शन

kendriya vidyalaya Rohtakkendriya vidyalaya Rohtak : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रोहतक का शानदार प्रदर्शन ।

kendriya vidyalaya Rohtak

  • जूडो ,टेनिस ,कबड्डी, ताई कवांडो ,बैडमिंटन, हैंडबॉल ,बॉक्सिंग, स्केटिंग, शूटिंग में दिखाई प्रतिभा
  • 28 विद्यार्थियों ने  रजत एवम् स्वर्ण पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया

 

kendriya vidyalaya Rohtak  : गुरुग्राम संभाग द्वारा आयोजित संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रोहतक के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया। यह प्रतियोगिताएं गुरुग्राम केंद्रीय विद्यालय में आयोजित की गई थी। जिसमें केंद्रीय विद्यालय रोहतक के विद्यार्थियों ने  बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की और बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। जूडो ,टेनिस ,कबड्डी, ताई कवांडो ,बैडमिंटन, हैंडबॉल ,बॉक्सिंग, स्केटिंग, शूटिंग खेलों में भाग लेने वाले 28 विद्यार्थियों ने  रजत एवम् स्वर्ण पदक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्राचार्या महोदया परमजीत कौर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवम् आशीर्वाद दिया और राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाने पर उन्हें बधाई देकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया ।

https://vartahr.com/kendriya-vidyalaya-rohtak/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *