• Sun. Oct 12th, 2025

kaithal:सूदखोरों पर पुलिस का शिकंजा, चार को किया गिरफ्तार, एक को रिमांड पर लिया

आरोपियों के साथ पुलिस।आरोपियों के साथ पुलिस।

kaithal:

  • कैथल पुलिस ने एक व्यपारी ने की थी शिकायत, सीआईए वन ने की कार्रवाई, अधिक ब्याज वसूलने का लगाया था आरोप
  • विक्रमजीत निवासी मानस, अभीषेक निवासी पट्टी अफगान, कुलबीर निवासी वजीर नगर और सतपाल सैनी निवासी सजुमा गिरफ्तार

kaithal। कैथल पुलिस ने अवैध सूदखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया है। व्यापारी गुरमीत पुत्र बंता राम निवासी कुलतारण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई में जिले में अपना जाल फैला चुके सूदखोरों को संदेश दे दिया है। गुरमीत ने बताया कि उसने व्यापार के लिए सूदखोरों से रकम उधार ली थी। मूलधन लौटाने के बावजूद आरोपी विक्रमजीत निवासी मानस, अभीषेक निवासी पट्टी अफगान, कुलबीर निवासी वजीर नगर और सतपाल सैनी निवासी सजुमा लगातार उससे मोटा ब्याज मांगते रहे। इतना ही नहीं, उसे धमकाकर जबरन वसूली करते थे। आरोप है कि आरोपियों ने लाखों रुपये नकद, जेवर और अन्य सामान भी छीन ली।

लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था गिरोह

यह गिरोह मिलकर लोगों को आसान पैसे का लालच देकर जाल में फंसा देता है और फिर कई गुना ब्याज वसूलता है। ब्याज न चुकाने पर मानसिक दबाव, मारपीट और अपमान तक किया जाता है। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक कैथल ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। सीआईए-वन टीम ने सभी आरोपियों को दबोच लिया। इनमें से आरोपी कुलबीर को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ के जरिए उनके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। शेष तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस तत्परता से साफ है कि अब सूदखोरों को कानून से कोई छूट नहीं मिलने वाली।

कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका

डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान ने का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। जांच में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। जिले में कई लोग सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं, लेकिन डर के कारण शिकायत नहीं करते। ऐसे लोगों से पुलिस ने आगे आकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि पुलिस की यह सख्ती समाज के लिए राहत की बात है। अब लोगों में विश्वास जगा है कि अगर वे शिकायत करेंगे तो कानून उनका साथ देगा। डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सूदखोरी, धमकी या अवैध वसूली का सामना करना पड़े तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। दोषियों को कड़ी सजा दिलाना ही पुलिस का लक्ष्य है।

https://vartahr.com/kaithal-police-t…-taken-on-remand/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *