• Thu. Nov 21st, 2024

Kaithal : कुट्टू का आटा खाने से आठ की तबीयत बिगड़ी

कुट्टू का आट्टा खाने से अस्पताल में उपचाराधीन मरीजकुट्टू का आट्टा खाने से अस्पताल में उपचाराधीन मरीज

Kaithal :

  • पकवान खाते ही पेट में दर्द, उल्टी व दस्त लगे
  • बेहोस भी हुए, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
  • सात एक ही परिवार के लोग, एक अन्य परिवार से
  • साथ की दुकान से ही लिया था आटा
  • परिवार वालों ने आटे में जहर मिला होने के लगाए आरोप

Kaithal : कैथल। नवरात्र पर्व पर व्रत में कैथल में कुट्टू का आटा खाने से 8 लोगों की तबीयत बिगड़ग गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सभी माडल टाउन के निवासी हैं। इनमें एक ही परिवार के 7 लोग हैं, जबकि एक अन्य परिवार से है। परिजनों ने बताया कि वे रविवार रात को मॉडल टाउन के एक करियाणा स्टोर से कुट्टु का आट्टा लेकर आए थे। उन्होंने इसका प्रयोग करते हुए पकवान बनाएं और खाए। इसके बाद उनके पेट में दर्द, उल्टी और दस्त हो गए। इसके बाद वे बेहोश हाेने लगे। हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। परिवार वालो का आरोप है कि कुट्टु के आटे में जहर मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

यह दी शिकायत

मॉडल टाउन निवासी हरीश ने बताया कि उनके परिजन राजेश करियाना स्टोर से कुट्टू का आटा लेकर आए थे। आरोप है कि दुकानदार ने उनको साल दो साल पुराना और घटिया किस्म का मिलावटी आटा दे दिया। उन्होंने उसके पकोड़े बनाकर खाएं तो किसी को उल्टी लगी तो किसी को पेट में दर्द होने लगा। डेढ़ घंटे के बाद सभी सदस्य बेहोश हो गए। उन्हें रात को ही कैथल के शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिनकी हालत अभी नाजुक है। उन्होंने शिकायत अनाज मंडी चौकी को की थी जिसके बाद पुलिस अस्तपाल आई और लिखित कार्रवाई करते हुए उनके बयान लिए।
इनकी तबीयत बिगड़ी
40 वर्षीय मीनू, 12 वर्षीय सारांश, 13 वर्षीय सृष्टि, 25 वर्षीय दीपिका, 40 वर्षीय पूजा, 9 वर्षीय कुनाल, 8 वर्षीय बच्ची लवनिया और 49 वर्षीय अनु गोयल शामिल है।
1. मीनू (40)
2. सारांश (12)
3. सृष्टि (13)
4. दिपिका (25)
5. पूजा (40)
6. कुनाल (9)
7. लवनिया (8)
8. अनु गाेयल (49)
-(इनमें सात एक ही परिवार से हैं और अनु गोयल दूसरे परिवार से हैं।)

यह बाेले अनु के परिजन

दूसरे मामले में शहर निवासी 49 वर्षीय अनु गोयल की भी कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ी है। उनको भी शाह हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। अनु गोयल के परिजनों ने बताया कि शोरेवाला वाला मार्ग पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में धार्मिक प्रोग्राम था। इसमें खाने में पकोड़े दिए गए थे, जिनको खाने के बाद उनको फूड प्वाइजनिंग हो गई। फिलहाल इनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हम जांच कर रहे हैं
अनाज मंडी चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके पास शिकायत आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी चीज सामने आएगी उसी अनुसार आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सामग्री के सैंपल लेने कं आदेश

कैथल की सिविल सर्जन डा. रेनू चावला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर जिले में दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लेने के आदेश दिए हैं।

https://vartahr.com/kaithal-eight-pe…-buckwheat-flour/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *