Kaithal
- -मुंदड़ी के पास कार नहर में गिरने से गई जान
- -दशहरा पर्व पर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे गुहना
- -घायल कार चालक को किया पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
Kaithal : कैथल। कैथल-करनाल रोड पर शनिवार सुबह करीब 09:30 बजे गांव मुंदड़ी के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, घायल कार चालक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव डीग का कर्मजीत उर्फ काला अपने परिवार के साथ दशहरा पर्व पर गांव गुहना में बाबा साहब दास की समाधि पर पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। कार में काला की मां चमेली देवी (65), पत्नी दर्शना (40), बेटी फिजा (19), कोमल (18), वंदना (14), भाभी सुखविंद्र कौर (38), भतीजी रमनीत (8), रिया (12) सवार थे सभी की मौत हो गई। काला की हालत गंभीर बनी हुई है।
कार के शीशे तोड़कर निकाला
काला कार चला रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव मुंदड़ी के निकट सिरसा ब्रांच के पास नहर के पुल पर तेज मोड़ होने के कारण काला ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार सीधी नहर में जा गिरी। वहां पर खड़े एक बुजुर्ग ने ग्रामीणों व राहगिरों को आवाज लगाई और सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर ग्रामीणों व पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर 8 लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल में चिकित्सकों ने 8 सदस्यों को मृत घोषित कर दिया और काला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पीएम और सीएम ने शोक जताया
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं।
पुलिस जांच में जुटी : डीएसपी ललित कुमार
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी ललित कुमार तथा एसएचओ शहर बीर सिंह सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा सभी को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि हादसे में 8 व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।