JJP
–
- अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी पार्टी
- जेजेपी-एएसपी ने प्रथम सूची में 19 उम्मीदवारों उतारे थे
JJP : चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जेजेपी-एएसपी ने दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों की घोषणा की, इनमें 10 सीटों पर जेजेपी और दो सीटों पर एएसपी ने प्रत्याशी उतारे हैं। सोमवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की सहमति के बाद गठबंधन ने यह लिस्ट जारी की। इससे पहले जेजेपी-एएसपी ने प्रथम सूची में 19 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
ये उम्मीदवार उतारे
विधानसभा प्रत्याशी
पंचकुला सुशील गर्ग
-अंबाला कैंट अवतार करधान
-पिहोवा डॉ सुखविंदर कौर
– कैथल संदीप गढ़ी
-गन्नौर अनिल त्यागी
-सफीदों सुशील बैरागी
-गढ़ी-सांपला-किलोई पंडित सुशीला देशवाल
-पटौदी अमरनाथ
-गुड़गांव अशोक जांगड़ा
-फिरोजपुर झिरका जान मोहम्मद
एएसपी ने ये उतारे
-अंबाला सिटी पारूल नागपाल
-नीलोखेड़ी कर्ण सिंह भुक्कल
https://vartahr.com/jjp-jjp-asp-rele…es-12-candidates/