• Thu. Jul 31st, 2025

JEE Advanced 2025 :  पहली बार किसी टॉपर ने कहा, मेरी सफलता की कुंजी है खुशी

Byadmin

Jun 2, 2025

JEE Advanced 2025

 

  • जेईई एडवांस्ड एग्जाम में कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर
  • -रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए, इस साल परीक्षा आईआईटी कानपुर ने कराई थी
  • -ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर कॅरियर सिटी कोटा का नाम एक बार फिर विश्व पटल पर रोशन

JEE Advanced 2025 :  नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट में रजित गुप्ता ने टॉप किया है। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस साल की परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा कराया गया था। अपनी सफलता से उत्साहित रजित ने कहा कि खुशी मेरी सफलता की कुंजी है। मैं हर स्थिति में खुश रहता हूं। मैं पढ़ाई के लिए कभी भी सख्त शेड्यूल का पालन नहीं करता था, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। इसलिए मैं तभी पढ़ता था जब मेरा मन करता था, लेकिन मैं जितने समय भी पढ़ता था, अच्छी तरह से पढ़ता था। रजित ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर कॅरियर सिटी कोटा नाम एक बार फिर विश्व पटल पर रोशन किया। वे कोटा के रहने वाले हैं। इससे पहले जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 परसेन्टाइल एवं जेईई मेन अप्रैल सेशन में भी ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल कर उन्होंने कोटा का मान बढ़ाया था। रजित ने 10वीं कक्षा 96.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी।

रजित का मंत्र

मैं हर स्थिति में खुश रहता हूं। मैं पढ़ाई के लिए कभी भी सख्त शेड्यूल का पालन नहीं करता था, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। इसलिए मैं तभी पढ़ता था जब मेरा मन करता था, लेकिन मैं जितने समय भी पढ़ता था, अच्छी तरह से पढ़ता था।

जेईई एडवांस के टॉपर्स की लिस्ट

-रजित गुप्ता
-सक्षम जिंदल
-माजिद मुजाहिद हुसैन
-पार्थ मंदार वर्तक
-उज्जवल केसरी
-अक्षत कुमार चौरसिया
-साहिल मुकेश देव
-देवेश पंकज भैया
-अर्णव सिंह
-वडलामुडी लोकेश

12वीं पास के लिए आईआईटी दिल्ली में नया कोर्स

आईआईटी दिल्ली ने पहली बार केमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस नए यूजी कार्यक्रम में जेईई एडवांस्ड 2025 के माध्यम से स्टूडेंट्स को जेओएसएए काउंसलिंग की मदद से एडमिशन दिया जाएगा।

54,378 कैडिडेट्स ने किया क्वालीफाई

नीट परीक्षा के लिए कुल 1,87,223 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,80,422 छात्र ने दोनों पेपर में उपस्थित हुए जबकि 54,378 छात्र पास हुए हैं।

https://vartahr.com/jee-advanced-202…ey-to-my-success/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *