• Sat. Dec 20th, 2025

ITI

  • आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि आज
  • करीब 5 हजार कर्मचारी होंगे इधर-उधर
  • करीब 15 साल बाद होंगे आनलाइन तबादले

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अधीन चलाए जा रहे करीब राजकीय आईटीआई में होने वाली आनलाइन ट्रांसफार्मर ने आईटीआई के कर्मचारियों के दिलों की धड़कन बढा दी है। बता दें कि यह आनलाइन ट्रांसफार्मर लंबे समय के बाद होने जा रही है। इससे पूर्व कुछ ही कर्मचारियों की आनलाइन ट्रांसफार्मर हुई हैं लेकिन अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी लंबे समय से अपने गृह जिले या आसपास ही डटे हुए थे। ऐसे में अब आनलाइन ट्रांसफार्मर से इन सभी को दूर के स्टेशनों पर जाना होगा।

गौरतलब है कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तहत प्रदेश भर में करीब 190 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं। इनमें विद्यार्थियों को रोजगारपरक कोर्स करवाए जाते हैं। हालांकि सभी विभागों में आनलाइन ट्रांसफार्मर पिछले कई साल से चल रही हैं लेकिन आईटीआई के अधिकतर कर्मचारी इससे अछूते थे यही कारण था कि वे एक ही स्टेशन पर पिछले करीब 5 से 10 सालों तक डेरा जमाए हुए थे। ऐसे में दूसरे कर्मचारियों को मजबूरन दूर के स्टेशनों पर आना जाना पड रहा था लेकिन अब सरकार व विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को आनलाइन ट्रांसफार्मर के तहत लिया है। इनमें आईटीआई के प्रधानाचार्य, अधीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक, लिपिक, स्टोर कीपर, लाइब्रेरियन, डब्ल्यूएसए, इंजीनियंरिंग ड्राइंग अनुदेशक, डब्ल्यूसीएसएस अनुदेशक, इंप्लायिबिलटी स्किल अनुदेशक व ट्रेड अनुदेशक शामिल हैं।

पांच साल से अधिक वालों के लिए अनिवार्य

विभागीय सूत्रों के अनुसार आनलाइन तबादला नीति में जहां विभाग ने पांच साल से अधिक एक ही स्टेशन पर बैठे कर्मचारियों के लिए तबादला में भाग लेना अनिवार्य किया है तो वहीं इसमें दिसंबर 2019 के सभी कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यदि दिंबसर 2019 के किसी कर्मचारी को पांच साल से कम का समय हुआ है तो इसके लिए यह एैच्छिक किया गया है। इसके अलावा फरवरी 2027 तक जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति है तो उनको सुरक्षित श्रेणी है। बताया जा रहा है कि विभाग की इस नीति के तहत करीब 5 हजार कर्मचारी इधर उधर होंगे।

आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि आज

विभागीय नीति के तहत सभी कर्मचारियों का स्कोर दर्शा दिया गया है। यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा अपने स्कोर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह इसे आनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसके लिए 8 दिसंबर की अंतिम तिथि है। बताया जा रहा है कि इसके बाद फाइनल स्कोर आ जाएगा। फिर सभी कर्मचारी स्टेशन भर सकेंगे। बाद में उनकी उनके स्कोर के आधार पर वरियता देते हुए उन्हें स्टेशन अलाट कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 15 फरवरी 2027 तक समाप्त होगी।
वर्जन

राजकीय आईटीआई कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग द्वारा आनलाइन तबादला नीति के तहत प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आपत्ति दर्ज करवाने की 8 दिसंबर को अंतिम तिथि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *