• Tue. Oct 14th, 2025

Hisar : बैंक कर्मी की मौत पर बवाल, पत्नी बोली, पिता- भाई ने मारा, दोपहर तक शव न लेने पर अड़ी, फिर आश्वासन पर मानी

पत्नी पलक।पत्नी पलक

Hisar :

-एसबीआई के आईटी विभाग में कार्यरत था राहुल, 20 नवंबर को माता-पिता से मिलने बेंगलुर गई थी पत्नी पलक
-शुक्रवार शाम महक के पिता को फोन कर राहुल को हार्ट अटैक की थी सूचना
-भाई व पिता ने पत्नी के पहुंचने से पहले करवा दिया था शव का पोस्टमार्टम
-मां बोली, शादी के बाद से ही बेटी व दामाद को तंग कर रहा था परिवार

Hisar । हरियाणा में हिसार के बरवाला निवासी 29 वर्षीय युवक राहुल की संदिग्ध मौत मामले में मृतक की पत्नी व उसके परिजनों ने नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि राहुल की मौत नहीं हुई है बल्कि उसी के पिता, भाई व अन्य ने मिलकर उसकी हत्या की है। पत्नी के परिजनों ने भी यही बात कही और राहुल का शव लेने से इनकार कर दिया। मृतक की पत्नी ने बिना सहमति पोस्टमार्टम करवाने पर भी आपत्ति जताई। बाद में पुलिस ने शनिवार दोपहर निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर उन्हें मनाया तो वे शव लेने का तैयार हुए।

नवबंर 2021 में हुई थी शादी

मृतक की पत्नी पलक व उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि राहुल के पिता, मां और भाई ने उसकी हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी हमें बिना बताए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया जबकि पोस्टमार्टम के समय पत्नी या उनके परिवार का होना जरूरी होता है। पुलिस ने काफी देर तक मृतक की पत्नी व उसके परिजनों को समझाया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव लेने को तैयार किया। मृतक की पत्नी एवं शाहपुर निवासी पलक ने बताया कि उसकी शादी 20 नवंबर 2021 बरवाला के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले राहुल के साथ हुइ थी। राहुल एसबीआई बैंक में आईटी विभाग में काम करता था।

पत्नी पलक कैनरा बैंक में कार्यरत

पलक ने बताया कि वह कैनरा बैंक में काम करती है। वह 20 सितंबर को माता-पिता से मिलने के लिए उनके पास बेंगलुरू गई थी। शुक्रवार को पलक के पिता विजय के पास साढ़े आठ बजे फोन आया कि राहुल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पता चलने पर वह परिजनों के वहां से चली और रात 11 बजे हिसार पहुंची। यहां पहुंचने के बाद राहुल के पिता से पूछा की वह कौन से अस्पताल में है तो उन्होंने हमे बरवाला बुलाया। वहां जाने के बाद उन्होंने बताया कि राहुल का शव हिसार के शवगृह में रखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम करवा दिया है।

नहीं दी कोई सूचना

पलक ने आरोप लगाया कि हमें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी और हमारे आने से पहले शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। ऐसे में पूरी आशंका है कि राहुल के पिता, भाई व अन्य ने राहुल की हत्या की है। पलक ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे पति राहुल से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि कार के एक टायर में पंचर हो गया है। उसके ठीक करवाने के बाद घर जाऊंगा। फिर साढ़े नौ बजे बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह घर पहुंच गया है लेकिन इसके बाद राहुल से बात नहीं हुई।

                                                             दोबारा पोस्टमार्टम करवाने पर अड़े

पलक की मां
       पलक की मां विलाप करते हुए।

पलक की मां कौशल्या ने कहा कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले उसे छोटी-छोटी बात पर तंग करते थे। बेटी को काफी प्रताड़ित किया जाता था। इस बारे में कई बार ससुरालवालों ने बात की लेकिन उसके बाद भी बेटी और दामाद को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। उनका कहना था कि जब तक दोबारा शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा शव नहीं लेंगे। फिर पुलिस की तरफ से मिले आश्वासन के बाद दोपहर बाद स्वजन शव लेने को राजी हुई।

सभी पहुलओं की होगी जांच

बरवाला थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि बैंक कर्मचारी राहुल की मौत मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों को दिए गए आश्वासन के अनुसार मामले की निष्पक्ष जांच होगी।

https://vartahr.com/hisar-uproar-ove…ts-on-assurances/ ‎

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *