Haryana
- हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आज
- मंगलवार को खुलेगा ईवीएम में छिपा वोटरों का फैसला
- सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती, फिर खुलेगी ईवीएम
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा की हरियाणा में परंपरा कायम रहेगी या कोई दल लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचेगा। बता दें कि इससे पहले हर 5 या 10 साल में सत्ता बदलती रही है। इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि आठ अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10 बजे तक रुझान मिलने लगेंगे और दोपहर दो बजे तक किसी सरकार बनेगी यह स्थिति साफ हो हाे जाएगी। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दाव कर रहे हैं। हालांकि राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। वहीं अधिकतर एक्जिट पोल में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है। दूसरी तरफ, भाजपा का कहना है कि एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे और भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी। एक दिन पहले कार्यवाहक सीएम नायब सैनी भी कह चुके हैं कि भाजपा बहुमत से दूर रही तो सभी विकल्प खुले हुए हैं। गठबंधन पर भी विचार किया जा रहा है।
90 मतगणना पर्यवेक्षक की नियुक्ति
- -प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाएं गए हैं।
- -बादशापुर, गुरुग्राम तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र और बाकी 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।
- -मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई।
- -मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कम्पनियां लगाई गई हैं।
- -मतगणना केंद्रों को तीन स्तर की सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उसके बाद राज्य आर्म्ड पुलिस तथा सबसे बाहरी दायरे में जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
- -प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
पहले पोस्टल बैलेट की गिनती
अग्रवाल ने बताया कि 8 अक्टूबर को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले 8 बजे पोस्टल बैलेट और इसके आधे घंटेे बाद ईवीएम की मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना के हर राउंड की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाए। मतगणना के दिन, उम्मीदवारों/ उनके अधिकृत प्रतिनिधियों, आरओ/एआरओ और ईसीआई पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के तहत स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके अलावा, मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
वेबसाइट पर भी देख सकते हैं परिणाम
मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ न करे, बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट http://results.eic.in/ पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त, वेबसाटवोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मीडिया सेंटर बनाया
मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वे वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा, मतगणना से सम्बंधित सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले। मतगणना से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0172-1950, कंट्रोल रूम टेलीफोन 0172-2701362 पर संपर्क किया जा सकता है।
https://vartahr.com/haryana-traditio…d-decision-today/