Haryana news
- चारों हाउस कल्पना चावला हाउस, एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, सीवी रमन हाउस और विक्रम साराभाई हाउस ने दिखाई प्रतिभा
- कैडेट दिव्या पाण्डेय बेस्ट कमांडर रहीं
- कैडेट अंशु रानी, आराध्या पाल द्वितीय और कैडेट अभि तीसरे स्थान पर
रोहतक। श्री बाबा मस्तनाथ स्कूल परिसर में भव्य ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस कल्पना चावला हाउस, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हाउस, सीवी रमन हाउस और विक्रम साराभाई हाउस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्रिल इंस्ट्रक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने आपसी तालमेल, अनुशासन और ऊर्जा से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सभी हाउसों ने शानदार प्रदर्शन किया, परंतु उत्कृष्ट प्रस्तुति और सटीक अनुशासन के बल पर कल्पना चावला हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक कैप्टन सुरेश, सूबेदार मेजर नौरंग, एएसआई कृष्ण और हवलदार हंसराज ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी।
बेटियां रहीं बेस्ट कमांडर
बेस्ट कमांडर लड़कियां रहीं जिसमें कैडेट दिव्या पाण्डेय ने प्रथम स्थान, कैडेट अंशु रानी द्वितीय स्थान, कैडेट आराध्या पाल द्वितीय स्थान और कैडेट अभि तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्री कृष्ण कुमार मलिक व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू वर्मा ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में आगे बढ़ते रहने की सीख दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करती हैं।