Haryana News
- -जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास ने घिलौड गांव में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत किया पौधारोपण
- -अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पौधारोपण किया
- -घिलौड की 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला दयाकौर द्वारा लगाए गए पौधे ने सभी को प्रेरित किया
- -कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पौधारोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया
Haryana News : रोहतक। जटेला धाम के परम पूज्य महंत राजेंद्र दास जी महाराज ने स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन के तत्वावधान में रोहतक जिले के गांव घिलौड के मंदिर प्रांगण और स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पौधारोपण किया। इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास ने कहा कि आज दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी पर्यावरण के असंतुलन का परिणाम है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखना अन्य सभी प्रजातियों की तुलना में मानव का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर इस मुहिम को सामाजिक व आध्यात्मिक अनुष्ठान का रूप दें। महंत ने अपने प्रवचनों में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक पेड़ की सेवा करना दस संतानों को पालने के बराबर है।
हर गांव में लगाएंगे 225 पौधे
“एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत हरियाणा के प्रत्येक गांव में कम से कम 225 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसे जटेला धाम, नितानंद फाउंडेशन और उनके अनुयायियों द्वारा चरणबद्ध रूप से पूरा किया जा रहा है। इस अभियान में गांव घिलौड की 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला दयाकौर द्वारा लगाए गए पौधे ने सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पौधारोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया। महंत जी ने शक्ति स्वरूपा मातृशक्ति से भी इस अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर गांव घिलौड के सरपंच अनिल कुमार, प्राचार्य महेश कुमार, पंडित प्रीतम, सुरेन्द्र फौजी, दिनेश दलाल, महीपाल, सज्जन व दयाकौर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।