Haryana News
- -एनएच-48 पर चलती थॉर की छत पर बैठी युवती
- -इस दौरान वह अलग-अलग तरह से पोज बनाकर रिकॉर्डिंग कर रही
- -इस वीडियो को थॉर के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया
- -इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, गुरुग्राम पुलिस भी एक्टिव
- -गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू कर दिया
Haryana News : गुरुग्राम। नेशनल हाईवे-48 पर रील बनाने के लिए चलती थॉर में युवती का स्टंट करने वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवती रील बनाने के लिए चलती थॉर की छत पर बैठ गई। इस दौरान वह अलग-अलग तरह से पोज बनाकर रिकॉर्डिंग कर रही है। वहीं इस वीडियो को थॉर के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं गुडग़ांव पुलिस भी एक्टिव हो गई और गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने थॉर गाड़ी का नंबर ट्रेस करके उसके मालिक के बारे में पता लगा लिया है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो 02 अगस्त का है। बारिश के दौरान मौसम का आनंद लेती युवती के थॉर गाड़ी पर बैठने का 33 सेकंड का वीडियो है। एनएच-48 पर चल रही थॉर की छत पर बैठी यह युवती अपने मोबाइल को घुमा-घुमाकर हाईवे के चारों ओर के नजारे शूट कर रही है। वह कभी मोबाइल के कैमरे में रोड के ट्रैफिक को शूट करती है तो कभी खुद को मोबाइल के कैमरे में देखकर पोज देने लगती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट्स करके ट्रैफिक नियमों को तोडऩे और हाईवे पर अपने साथ अन्य लोगों की जान खतरे में डालने की बात कही गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि वीडियो 02 अगस्त का है। थॉर गाड़ी का नंबर ट्रेस करके सेक्टर-29 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही थार गाड़ी चलाने वाले और युवती को जांच में शामिल करके पूछताछ की जाएगी। जिले की सडक़ों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने की लोगों से स्टंट न करने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह के स्टंट न करें। पिछले दिनों एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।
फोटो- 07 जीयूआर 01-थॉर की छत पर बैठकर रील बताती युवती।
https://vartahr.com/haryana-news-gir…video-goes-viral/