• Wed. Oct 15th, 2025

Haryana

  • – शिक्षा के दस्तावेज जमा न करवाने पर कार्रवाई
  • – दस्तावेज जमा न करवाए तो सेवाएं समाप्त होंगी
  • -करनाल, रोहतक, अंबाला, हिसार, फरीदाबाद डिवीजन में जारी किया पत्र

Haryana : फतेहाबाद। प्रदेश में वर्ष 2023 में लगे ग्रुप-डी के 361 कर्मचारियों द्वारा एजुकेशनल दस्तावेज जमा न करवाने या आधे अधूरे दस्तावेज जमा करवाने पर सरकार ने जून माह का वेतन रोक लिया है। अगर इन कर्मचारियों ने असली दस्तावेज जमा नहीं करवाए तो इनकी सेवाएं समाप्त हो सकती हैं। प्रदेश सरकार ने सभी डिवीजन कमीशनर को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के मानव संसाधन विभाग के निदेशक द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के सभी 6 डिवीजन करनाल, अंबाला, रोहतक, फरीदाबाद और हिसार शामिल हैं। पत्र में कहा कि सभी डीडीओ को निर्देश जारी किए जाएं और ग्रुप-डी के तहत लगे सभी 361 कर्मियों की जून माह की सैलेरी जारी न किए जाए। कारण इन आदेशों के पीछे अधिकांश उम्मीदवारों के कागजात वेरिफाई न होना है। बता दें कि चयनित 361 उम्मीदवारों में से 271 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रुप-डी के तहत नौकरी ज्वाइन कर ली, जबकि 90 उम्मीदवारों ने अभी तक नौकरी ज्वाइन नहीं की है।

https://vartahr.com/haryana-june-sal…ployees-withheld/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *