• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Gang Rape कार में लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म, गांव के तीन युवकों पर ही आरोप

Gang Rape

  • -युवती गांव जाने के लिए सोनीपत में आईटीआई चौक पर सवारी का इंतजार कर रही थी
  • -गांव के ही तीन युवकों ने उसे कार में लिफ्ट दी
  • -घर छोड़ने का भरोसा देकर गांव खेवड़ा के पास युवती को जबरन शराब पिलाई
  • -सुनसान स्थान पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया
  • -पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दो की तलाश जारी

सोनीपत। बहालगढ़ थाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। युवती गांव जाने के लिए सोनीपत शहर में आईटीआई चौक पर सवारी का इंतजार कर रही थी तो गांव के ही तीन युवकों ने उसे कार में लिफ्ट दी। घर छोड़ने का भरोसा देकर गांव खेवड़ा के पास युवती को जबरन शराब पिलाई गई और बाद में सुनसान स्थान पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस को यह दी शिकायत

बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया है कि 16 जनवरी को वह सोनीपत के आईटीआई चौक पर खड़ी होकर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही तीन युवक सुमित, नीरज व मोहित कार में वहां पहुंचे और उसे लिफ्ट देने की बात कही। परिचित होने के कारण युवती उनके साथ कार में बैठ गई। आरोप है कि बहालगढ़ से खेवड़ा की ओर जाते समय आरोपियों ने रास्ते में ठेका से शराब खरीदी। उन्होंने खुद शराब पी और खेवड़ा के पास सुनसान स्थान पर कार ले जाने के बाद युवती को भी जबरन शराब पिलाई। युवती के साथ तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी युवती को गांव के पास छोडक़र भाग गए।

परिजनों को अवगत कराया

युवती ने घर जाकर मामले से परिजनों को अवगत कराया। बाद में बहालगढ़ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दो अन्य की तलाश कर रही है।

कोर्ट में बयान दर्ज कराए

युवती ने जबरन शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य की तलाश जारी है। पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। -निधि नैन, एसीपी बहालगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *