• Mon. Apr 21st, 2025

Fraud : रोहतक में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए फर्जीवाड़ा

पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार।पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार।

Fraud

  • -हरियाणा पुलिस की साइबर नोडल पंचकूला टीम ने किया खुलासा
  • -रोहतक में झांसा देने वाली दो कंपनियों के कॉल सेंटर का पर्दाफाश
  • -कंपनियों के मालिक सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी
  • -कई और अन्य राडार पर व अनुसंधान जारी

Fraud : रोहतक। यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाए, क्योंकि हरियाणा पुलिस ने घर बैठे रुपया कमाने का झांसा देने वाली ऐसी कंपनियों के रैकेट का पर्दाफाश किया है जो पहले 5,000 रुपये की राशि से व्यक्ति का अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाती थी और बाद में कंपनी की साइट पर कैप्चा भरवाने पर उन्हें रुपये कमाने का प्रलोभन देती थी। कंपनी द्वारा भरवाए हुए कैप्चा को विदेशी कंपनियों को बेचकर डॉलर में प्रॉफिट कमाया जा रहा था। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने गृह मंत्रालय की साइबर टीम के साथ मिलकर रोहतक में रेड करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। यह रेड 10 घंटे तक चली। इस कंपनी द्वारा अपनी वेबसाइट से अब तक 35,000 लोगों को निशाना बनाते हुए 18 करोड का फ्रॉड किए जाने का खुलासा हुआ है। मामले में अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक निवासी जॉनी तथा रोहित द्वारा पीसीएल तथा मनी अर्न 24 नामक दो कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से चलाई जा रही थी, जिनका एक ऑफिस रोहतक के शीला बाईपास पर था, जबकि दूसरा ऑफिस पटना,बिहार में था। कंपनी द्वारा लोगों से शुरुआती तौर पर 5000 की रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती थी, जिससे वे इन दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करते थे। इसके लिए व्यक्ति को अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि सहित अन्य जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करनी होती थी। इसके बाद व्यक्ति को कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए कैप्चा भरने होते थे। एक व्यक्ति एक आईडी से एक दिन में 90 कैप्चा ही भर सकता था। इस प्रकार वह एक महीने में इससे 2700 रुपये घर बैठे कमा सकता था। इस वेबसाइट पर एक व्यक्ति अलग-अलग लोगों की आईडी का इस्तेमाल करते हुए कई और अन्य आईडी भी बना सकता था। वेबसाइट पर रेफरल सिस्टम के माध्यम से 500 वापस मिलने का भी दावा किया जाता था। इन वेबसाइटों पर 1,40,000 लोगों की आईडी का इस्तेमाल करते हुए पंजीकरण किया जा चुका है।

कंपनी के पेमेंट गेटवे से रुपया उदयपुर भेजा

शुरुआती जांच में 35,000 लोगों ने कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से निवेश किया है जिनसे 18 करोड रुपए की राशि इन कंपनी के तथा इसके संचालकों के निजी खातों में ली गई है। जांच में सामने आया कि इस कंपनी के पेमेंट गेटवे से रुपया उदयपुर भेजा जाता है। कंपनी द्वारा इन वेबसाइटों का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम के माध्यम से भी किया जा रहा था। कंपनी द्वारा चलाए जा रहे चैनल के 12,000 सब्सक्राइबर भी है।

यह बरामद

डीएसपी साइबर नोडल पुलिस पंचकूला के नेतृत्व में उनकी टीम ने दोनों कंपनी के मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद किया गया है। इसके अलावा, मौके से कंपनी के कागजात, बैंकों की चेकबुक, लैपटॉप, क्यूआर कोड, सरवर तथा कंप्यूटर सहित कई अन्य सामान मौके से बरामद किए गए। इस मामले में आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://vartahr.com/fraud-fraud-to-e…online-in-rohtak/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *