Faridabad
- प्रदेश में पहली बार बना रिकॉर्ड
- कार्निवाल परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
- हरियाणा और भारत की संस्कृति को देख गदगद हो रहे पर्यटक
चंडीगढ़। दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले में पर्यटन विभाग के बेहतरीन प्रबंधन और तकनीक के इस्तेमाल के चलते पर्यटकों के आगमन का रिकार्ड टूट गया। विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि 38वें सूरजकुंड मेले में अब तक 13.91 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं 37वें सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में 13 लाख पर्यटक पहुंचे थे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार के चलते इस आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी होगी। जोकि अपने आप में नया रिकार्ड होगी। मेले के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को मजबूती प्रदान करते हुए बिम्सटेक भागीदार देशों के साथ-साथ 44 देशों की संस्कृति समृद्धता और कला से जुडने का पर्यटकों को अवसर मिल रहा है। हर शाम सांस्कृतिक संध्या में 44 देशों के 635 कलाकारों प्रस्तृती दे रहे हैं।
बेहतर प्रबंधन
पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहली बार मेले में मेट्रो को टिकट व पार्किंग पार्टनर के तौर पर जोड़ने और ऑनलाइन टिकट बिक्री को बढावा देने के चलते आमजन को टिकट खरीदने और दुनिया के सबसे बडे मेले में भागीदारी करने में सहूलियत हुई। वहीं मेला परिसर में पर्यटन विभाग, विभिन्न विभागों व जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व बेहतर प्रबंधन के चलते भीड़ को व्यवस्थित रखने में कामयाबी मिली है। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न बस अड्डों व मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला मैदान के लिए बेहतर कनेक्टिविटी शटल सर्विस के माध्यम से करवाने से आमजन को बहुत फायदा हुआ। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार के इस तीसरे सप्ताहंत को लेकर भी तैयारियां की गई हैं ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।