Encounter :
-पाली सूरजकुंड रोड पर शशिकांत व रोहित के साथ मुठभेड़
-बदमाशों ने पुलिस टीम पर की एक दर्जन राउंड से अधिक फायर, शशिकांत घायल
-बड़खल पाली रोड पर कमल भडाना व मनीष के साथ मुठभेड़, कमल भडाना घायल
-अलग-अलग मुठभेड में चार आरोपी काबू, रंगदारी व हत्या के प्रयास के मामले थे वांछित
-अपराध शाखा सेक्टर-30 व सैन्ट्रल की टीम ने की सयुक्त कार्रवाई
Encounter : हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को पुलिस व बदमाशों के बीच दो अलग अगल स्थानों पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों व पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश शशिकांत व कमल भड़ाना घायल हो गए। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफतार कर उनके पास से पांच पिस्टल, दो देशी कट्टे, मैग्जीन व अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मूल रूप से यूपी व बिहार के रहने वाले हैं तथा सभी रंगदारी, हत्या प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं।
बदमाशों ने किए कई राउंड फायर
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-2 वरूण दहिया ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 27 सितम्बर को सुबह करीब 4 बजे अपराध शाखा सेक्टर-30 व सैंट्रल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाली सूरजकुंड रोड पर मोटरसाईकिल पर सवार आरोपियों को पकडने की कोशिश की, जिस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शशिकांत निवासी गांव कोयलक जिला वाराणसी उप्र हाल सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर पल्ला के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने शशिकांत व दूसरे आरोपी रोहित निवासी उंचा गांव जिला बुलंदशहर उप्र हाल डबुआ कॉलोनी को काबू किया। शशिकांत को ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। आरोपियों द्वारा करीब 10-12 रोंद फायर किये गये। मौका से दो पिस्टल व एक बाइक बरामद हुई।
शशिकांत व रोहित का कर रहे थे इंतजार
उन्होंने आगे बताया कि रोहित से पूछताछ में सामने आया कि उनके अन्य साथी कमल भडाना व गोलू एक अन्य वारदात करने के लिए उनका इंतजार कर रहे है, जिस पर अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी, अपनी टीम व आरोपी को साथ लेकर बडखल-पाली रोड नजदीक सैनिक कॉलोनी पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर दिखाई दिये जो पुलिस टीम के देख कर भागने लगे जिनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में कमल भडाना निवासी गांव मोहम्ताबाद हाल गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी को पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ने मौका पर कमल भडाना व मनीष निवासी गांव मठीया जिला मोतीहारी, बिहार हाल डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद को काबू किया और कमल भडाना को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौका पर एक बाइक तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टे, एक मैगजीन व चार रोंद बरामद हुए।
अप्रैल में कपड़ा व्यापारी से मांगी थी रंगदारी
उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माह अप्रैल में आरोपियों द्वारा न्यू जनता कॉलोनी के एक कपडा कारोबारी से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया था तथा सितम्बर माह में गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी के एक घर में घुस कर फायर किया था तथा एक बुजुर्ग महिला को हथौड़ा मार कर घायल किया था। जिसमें आरोपीगण वांछित चल रहे थे। आरोपियों ने बताया कि अपनी दहशत फैलाने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। शनिवार को भी एक बड़ी वारदात को अंजाम को देना था। कमल पर 15 मामले, शशिकांत पर 6 मामले व मनीष पर 4 मामले दर्ज है। कमल नवम्बर 2024 व शशिकांत अप्रैल 2024 में जेल से बाहर आए हैं सभी आरोपी एक फिरौती व एक हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे।