Electro Homeopathy
- -कार्यक्रम में प्रदेश भर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर शामिल हुए
- -रोहतक में हुआ कार्यक्रम, पहला इनाम स्कूटी झारखंड की डॉ. स्नेहा को मिली
- -दूसरा इनाम सोनीपत की डॉ. श्वेता रोहिल्ला को वॉटर डिस्पेंसर मिला
- -तीसरा इनाम झारखंड की डॉक्टर प्रतिमा देवांगन को डिनर सेट मिला
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं पर किया गया मंथन
- -डॉक्टर्स बोले, इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव
Electro Homeopathy : रोहतक। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) और ऑल इंडिया अल्टरनेटिव मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एएएमसीआई) के तत्वावधान में शनिवार को राेहतक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रोहतक, सोनीपत, झज्जर और दिल्ली से आए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स ने प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने को लेकर रणनीति बनाई। इसके अलावा इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं और इनसे होने वाले इलाज के बारे में चर्चा की और एक दूसरे डॉक्टर्स के अनुभव को जाना। इस मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवा कंपनी केडी फार्मा द्वारा पहला ड्रॉ भी निकाला गया।
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल
केडीईएच फार्मा की चेयरपर्सन डॉ. उषा खनगवाल और ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने ड्रा निकाला। ड्रा निकलते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डॉ. विनोद खनगवाल ने विजेता का ऐलान किया। पहला इनाम झारखंड की डॉक्टर स्नेहा को स्कूटी के रूप में निकला। दूसरा इनाम सोनीपत की डॉक्टर श्वेता रोहिल्ला को वॉटर डिस्पेंसर के रूप में और तीसरा इनाम झारखंड की डॉक्टर प्रतिमा देवांगन को डिनर सेट के रूप में मिला। बाकी सभी डॉक्टर, जिनके इनाम नहीं निकले हैं, उन्हें आने वाली 30 जून को गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल, केडीईएच फार्मा की चेयरपर्सन डॉ. उषा खनगवाल, ईएचएमसीएचआर की वाइस चेयरमैन डॉ. श्वेता, एएएमसीआई की रजिस्ट्रार डॉ. शिवानी, एएएमसीआई के झज्जर के जिला अध्यक्ष डॉ. अभिषेक, डॉ. बबीता, डॉ. मनोज, डॉ. विनोद, डॉ. संजय, डॉ. संदीप सैनी और डॉ विनोद तोबड़िया मौजूद रहे।
https://vartahr.com/electro-homeopat…d-got-the-scooty/