Election
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
- इनेलो ने किया भाजपा का समर्थन, लेकिन कांग्रेस हमलावर
- कांग्रेस ने कहा, हार के डर से चुनाव से भाग रही भाजपा
Election : चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख में बदलाव की अपील की है। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छुट्टियां होने के कारण मतदाता घूमने चले जाएंगे। इसके कारण मतदान प्रतिशत गिरेगा। बता दें कि प्रदेश में मतदान 1 अक्टूबर को होना है। बडौली ने यह भी कहा कि इस दौरान बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है। इसलिए वोटिंग प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। उन्होंने मतदान फीसदी बढ़ाने की दृष्टि से भी मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की है। उनकी इस मांग का इनेलो ने भी समर्थन किया है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है। दूसरी तरफ, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह और सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से घबरा गई है, क्योंकि प्रदेश की जनता अब उनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है, इसी घबराहट में यह इस तरह की मांग कर रहे हैं।
यह बोले बड़ौली
भाजपा के अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि 1 तारीख को हरियाणा के चुनाव हैं, मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हों तो वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। क्योंकि लंबे अवकाश होने के कारण लोग प्रदेश से बाहर भी रह सकते हैं। इसलिए मतदान की तारीख को थोड़ा और पीछे किया जाए। तमाम पार्टी के लोगों के साथ बात होने के बाद ही मैंने एक पत्र भी लिखा है। इसके अलावा बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान भी है, इसका इफेक्ट भी वोटिंग पर पड़ेगा।
अभय ने भी लिखा पत्र
राजपत्रित छुट्टियां होने के कारण कम मत प्रतिशत की संभावना को देखते हुए अभय सिंह चौटाला ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा। अभय ने कहा कि लोग आमतौर पर लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसलिए मतदान की तिथि को थोड़ा आगे किया जाए।
विपक्ष हमलावर
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा चुनाव से घबरा गई है। इसी घबराहट में यह इस तरह की मांग कर रहे हैं। उदयभान ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष द्वारा इस तरह की मांग करने का सीधा सा अर्थ है कि वे चुनाव में अपनी हार को मान चुके हैं।
https://vartahr.com/election-state-b…e-date-of-voting/