• Mon. Oct 27th, 2025

Chhath festival : सूर्य को अर्घ्य देने के लिए 14 घाट बनाए गए, भारी पुलिसबल तैनात

Byadmin

Oct 26, 2025 ##Chhath

Chhath festival

  • छठ महापर्व के मेला स्थल व घाटों का पुलिस अधीक्षक कमलदीप ने किया निरीक्षण
  • घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 350 पुलिस जवान रहेंगे तैनात
  • सोमवार शाम को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे
  • यमुना के घाट पर बनी वेदियों पर पूजा अर्चना भी करेंगे श्रद्धालु

यमुनानगर। छठ महापर्व पर यमुना व पश्चिमी यमुना पर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने, स्नान करने व सूर्य को अर्घ्य देने के लिए 14 घाट बनाए गए हैं। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने 350 पुलिस के जवान तैनात किए हैं। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने यमुना के घाटों का निरीक्षण करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने यमुना पर बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर दो दिवसीय मेले का जहां आयोजन किया जा रहा है।

आज होगा मुख्य कार्यक्रम

घाटों पर सोमवार शाम को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और वहां पर बनी वेदियों पर पूजा अर्चना करेंगे। इसके अगले दिन मंगलवार सुबह श्रद्धालु फिर से घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 350 पुलिस के जवान तैनात किए हैं। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि छठ महापर्व के मेले में करीब सवा लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हमारे जिला औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इसमें पूर्वांचल के लोग अधिक मात्रा में काफी समय से रहते हैं। इस पर्व के दौरान यमुना में अर्ध्य देते समय कोई दुर्घटना न घट जाए। ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारी भी अपनी ड्यूटियों पर 24 घण्टे तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है। जिला के सभी 14 घाटों पर सीसीटीवी कैमरों के भी इंतजाम किए गए हैं। ताकि कोई भी असमाजिक तत्व इस मेले में कोई वारदात को अंजाम ना दे सके। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारी महिला पुलिस कर्मी भी इस अवसर पर तैनात रहेंगी। और हमे इस पर्व पर सामाजिक संगठनों का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *