• Sun. Feb 2nd, 2025

Budget 2025-2026 : आम बजट में किसानों की बल्ले-बल्ले, केसीसी की सीमा अब 5 लाख हुई

Budget 2025-2026

  • देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है।
  • संसद में अपना आठवां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कृषि को ‘विकास का पहला इंजन’ बताया।

 

Budget 2025-2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से छह नई योजनाओं की घोषणा की तथा सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से ऋण प्राप्त करने की सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य, देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है। संसद में अपना आठवां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कृषि को ‘विकास का पहला इंजन’ बताया और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का प्रस्ताव किया। यह सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य कम उत्पादकता, कम फसल लेने वाले क्षेत्र (जिन स्थानों पर दो या तीन की जगह कम या केवल एक ही फसल ली जाती हो) और ऋण लेने के औसत मापदंडों से कम ऋण लेने वाले 100 कृषि-जिलों को लक्षित करना है। राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में लागू की जाने वाली इस योजना से कृषि उत्पादकता बढ़ने, फसल विविधीकरण और कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे में सुधार के जरिये 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

दूरदर्शी बजट : चौहान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक दूरदर्शी बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग के साथ-साथ हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। बजट में कृषि और किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। चौहान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, इसमें विश्वास की खुशबू है, विकास की तड़प है और विकसित भारत के निर्माण की बैचैनी है। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।

ये घोषणाएं

  1. -किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई
  2. -देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी।
  3. -डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन
  4. -समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% की गई
  5. -अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा
  6. -बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा
  7. -मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू होगी। 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा
  8. -दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन
  9. -पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी
  10. -कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना। प्रोडक्शन- मार्केटिंग पर फोकस
  11. -असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा

क्या सस्ता क्या महंगा

सस्ता

-36 जीवन रक्षक दवाएं
-कैंसर की दवाएं
-इलेक्ट्रिक गाड़ी
-मोबाइल फोन
-मोबाइल बैटरी
-फिश पेस्ट
-लेदर गुड्स
-एलईडी टीवी

महंगा
-फ्लैट पैनल डिस्प्ले
-टीवी डिस्प्ले
-फैबरिक
https://vartahr.com/budget-2025-2026…sed-to-rs-5-lakh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *