• Sun. Feb 2nd, 2025

Brutality in Ayodhya : दलित युवती का नग्न अवस्था में मिला शव, निकाल ली गईं आंखें

Brutality in Ayodhya

  • -पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हैवािनयत का खुलासा
  • -पुलिस ने भागवत कथा सुनने गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया
  • -शव इतनी भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं
  • -शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला
  • -परिजनों ने कहा कि पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई होती तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी
  • -सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने को बता दिया नौटंकी तो राहुल और प्रियंका ने भी उठाए सवाल

Brutality in Ayodhya : अयोध्या जिले में एक दलित युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ है। युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ। उसके हाथ-पैर बांधे हुए थे। युवती की बेरहमी से हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।  अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया कि 22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह नहीं लौटी। परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर तुरंत एक्शन में आ गई होती तो शायद उसकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन पुलिस तलाश करने के बजाए महज खानापूर्ति करती रही। शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला।

मैं मोदी जी के सामने इस मुद्दे को उठाऊंगा

सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं हर कीमत पर इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा, अगर न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा तक दे दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं, खुद सोचिए इतिहास हमारे बारे में क्या कहेगा, यह हिंदुस्तान की सबसे दर्दनाक घटना है।

राहुल बोले, बच्ची तीनदिन से गायब थी, पुलिस ने कुछ नहीं किया

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने अयोध्या में दलित युवती से दरिंदगी को हृदयविदारक और शर्मनाक बताया है। उन्होंने मामले में पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार की गुहार पर प्रशासन ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन को बचाया जा सकता था। एक और बच्ची के जीवन का घिनौने अपराध की वजह से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह से रोना-तड़पना पड़ेगा? वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित बच्ची के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई है उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी। बच्ची तीन दिन से गायब थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।

सीएम योगी ने कहा-दरिंदगी में होगा ‘इनके ही’ लोगों का हाथ

अयोध्या में दलित लड़की के साथ दरिंदगी के मसले पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को गुंडा-माफिया प्यारे हैं। अयोध्या में दलित लड़की के साथ दरिंदगी के मसले पर उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि इस घटना में कोई इनका आदमी होगा। बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे हैं। सीएम ने साफ कहा कि बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने मिल्कीपुर की जनसभा में अयोध्या में मोइद खान और कन्नौज में नवाब सिंह यादव के रेप मामले का जिक्र करते हुए सपा इन जैसे दुष्कर्मियों को गले लगाने का काम करती है।

https://vartahr.com/brutality-in-ayo…d-eyes-taken-out/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *