• Tue. Oct 14th, 2025

Bhiwani : साइबर ठगों का खाकी पर निशाना, पुलिसकर्मी का व्हाट्सअप हैं, ऑनलाइन लोन ले निकाले डेढ़ लाख

पुलिस हिरासत में आरोपी।पुलिस हिरासत में आरोपी।

Bhiwani :

-पहले 70 हजार और फिर 97 हजार का लिया ऑनलाइन लोन
-पुलिस ने यूपी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया

Bhiwani । हरियाणा के चरखी दादरी में साइबर क्राइम पुलिस ने पुलिस कर्मचारी के व्हाट्सएप को हैक करके ऑनलाइन लोन लेकर बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये निकाल लिये। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को झज्जर जिले के गांव खेड़ा थरू निवासी अजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि वह दादरी जिले में हरियाणा पुलिस विभाग में कार्यरत है और उनका एचडीएफसी बैंक कोसली में अकाउंट है, जो उनके मोबाइल नम्बर और व्हाट्सएप से लिंक है।

बैंक जाने पर हुआ खुलासा

उन्होंने बताया कि फोन पे का यूपीआई आईडी ब्लॉक होने पर 12 सितंबर को वह बैंक शाखा में गया था, तब उसे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका व्हाट्सएप हैक कर 70 हजार रुपये और दूसरी बार 97 हजार रुपये का ऑनलाइन लोन करवा लिया तथा उनके बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता अजीत के बैंक खाते से पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार, इंडियन ओवरसीज बैंक खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं।

बैंक खाते से पकड़ में आए साबइर ठग

जो पीएनबी व इंडियन ओवरसीज बैंक के दोनों खाते उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी मधुप कुमार द्विवेदी के नाम से खुले हुए हैं। पुलिस ने आरोपी मधुप कुमार द्विवेदी को उसके गांव हिम्मतपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने वारदात को धीरू सिंह व विपिन यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

https://vartahr.com/bhiwani-cyber-fr…g-an-online-loan/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *