• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Ayodhya : अयोध्या में उमड़े 20 लाख से अधिक श्रद्धालु, भीड़ में सोनीपत की महिला समेत दो की मौत

अयोध्या में सोमवार को भक्ताें को भारी भीड़ उमड़ी।अयोध्या में सोमवार को भक्ताें को भारी भीड़ उमड़ी।

Ayodhya

  • व्यवस्था संभालने में अफसरों के छूटे पसीने
  • हर तरफ राम भक्तों का हुजूम उमड़ा
  • भीड़ के कारण बाराबंकी में लोगों को रोका जा रहा
  • 15 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे

Ayodhya : अयोध्या। भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सोमवार को भक्ताें को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने पहुंचे। राम मंदिर के आसपास की हर गली, चौराहा राम भक्तों से पट गया। जिधर देखो लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। बुधवार को मौनी अमावस्या को देखते हुए यह भीड़ और भी बढ़ सकती है। सोमवार को भीड़ में फंसकर दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सोनीपत निवासी महिला विमला (60) और नया घाट पर एक पुरुष शामिल है। हालांकि पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि भगदड़ के कारण मौत हुई है। सूत्रों ने बताया कि सोनीपत निवासी महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए और उन्हें श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि मौतों का कारण हृदयाघात है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस का कहना है कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे रामलला के दर्शनार्थियों की कतार में एक महिला गिर पड़ी। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, मगर उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस के मुताबिक, महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। ऐसा भीड़ की वजह से भी हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।

इसलिए बढ़ी भीड़

महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। इस कारण हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भारी भीड़ है। बीते दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी थी, उसमें में काफी लोग अयोध्या आए थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और जगह-जगह यातायात पुलिस मौजूद है।फैजाबाद हाईवे पर बाराबंकी के पास लोगों को बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक रोका जा रहा है। 20-30 गाड़ियों को ही एक बार में अयोध्या की तरफ भेजा जा रहा है।

काशी में भी भारी भीड़

काशी में भी 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। मंदिर परिसर, गलियां और गंगा के घाट सब कुछ हाउस फुल हैं। लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आधी रात से लाइन में खड़े हो गए। रेलिंग और बैरिकेडिंग के सहारे रात गुजारी। सुबह 2.45 बजे कपाट खुलने के बाद दर्शन शुरू हुए। दोपहर 2 बजे तक पूरी काशी का क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम फेल हो गया।

https://vartahr.com/ayodhya-over-20-…ied-in-the-crowd/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *