ASI Sucide
- – पोस्टमार्टम के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी पहुंचे
- – बोले, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
- – आईपीएस की पत्नी अमनीत समेत 3 पर एफआईआर के बाद परिजन हुए थे तैयार
- – जुलाना स्थित श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
- – हरियाणा सरकार के चार मंत्री और कार्यवाहक डीजीपी पहुंचे
- – सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे
रोहतक। एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को किया गया। तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। साथ ही वीडियोग्राफी करवाई गई। इसके बाद अंतिम यात्रा को सम्मानपूर्वक तरीके से जींद के जुलाना के लिए रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्ठर ने भी परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी और संदीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। जानकारी के अनुसार, एएसआई संदीप लाठर रोहतक साइबर सैल में कार्यरत थे। मंगलवार को संदीप ने लाढ़ौत गांव में मामा के खेतों में पिस्टल से खुद को गाली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले संदीप कुमार ने वीडियो बनाकर दिवंगत एडीजीपी वाई पूरन कुमार के खिलाफ आरोप लगाए थे। साथ ही तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणियों को ईमानदार बताया था। इसके अलावा चार पेज का सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा था। घटना से गुस्साये परिजनों ने शव को पुलिस को देने से इंकार कर दिया था। ग्रामीण शव को लेकर लाढ़ौत में बैठ गए और अंतिम संस्कार करवाने से इंकार किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह बुधवार को रोहतक आए तो वह लाढ़ौत में पहुंचे। जहां संदीप के परिजनों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
ये मांगे की थी परिवार ने
संदीप ने परिजनों ने मांग की थी कि एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इसके अलावा एडीजीपी की पत्नी, भाई, एडीजीपी समेत अन्य पर केस दर्ज किया जाए। इसके बाद पुलिस ने एडीजीपी, अवनीत पी कुमार, एमएलए भाई, गनमैन सुशील सहित अन्य पर केस दर्जकर लिया था। जिसके बाद रात को 11 बजे परिजन शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए माने और शव को पीजीआई भिजवाया गया। सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।
सुशील को पकड़ने की टीम में शामिल थे संदीप
एएसआई संदीप कुमार उस टीम में शामिल थे, जिसने एडीजीपी वाई पूरन कुमार की गाड़ी को रूकवा कर गनमैन सुशील को गिरफ्तार किया था। सुशील इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। उस पर एक शराब कारोबारी से ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप हैं। संदीप ने मरने से पहले वीडियो में सुशील के एक और साथी का भी नाम लेते हुए रुपये कार के डैसबोर्ड में रखे होने की बात कही थी।
कपूर को ईमानदार बताया था।
रोहतक पुलिस द्वारा संदीप द्वारा बनाए गए वीडियो और सुसाइड नोट की जांच करवाई जाएगी। वीडियो में संदीप ने एडीजीपी वाई पूरन कुमार को भ्रष्टाचार का आरोपी बताया जबकि तत्कालीन रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया और पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर को ईमानदार बताया था।
ये बोले मनोहर लाल –
केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने स्थानीय पीजीआई पहुंचकर एएसआई स्वर्गीय संदीप लाठर के परिवारजनों से मिलकर उनका दुख सांझा किया। उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह अथाह दुख सहन करने का साहस और संबल दें।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी है, जो नहीं घटनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पहली घटना को कुछ लोगों व राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की तथा बिरादरी के लोगों इसे जातिगत रंग देने की कोशिश की, जो उचित नहीं है। उन्होंने दोनों परिवारों व समाज के अग्रणी लोगों का आह्वान किया है कि इन घटनाओं को जातिगत या राजनीतिक रंग न दें। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के केंद्र बिंदु में एक सामाजिक बुराई रही है, जो जांच का विषय है। सरकार द्वारा इन दोनो घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाकर दोनों परिवारों के साथ न्याय किया जाएगा।
संदीप लाठर के परिवार ने मांगी सरकारी नौकरी: सरकार ने दी मंजूरी:
मनोहर लाल ने कहा कि एएसआई के परिवार ने सरकार से परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवार की मांग पर एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही है तथा सरकार द्वारा परिवार के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। एएसआई का सम्मानजनक तरीके से दाह संस्कार करवाया जाएगा। उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि नियमानुसार परिवार को सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भोरिया, उपमंडलाधीश आशीष कुमार सहित एएसआई के परिजन आदि मौजूद रहे।