Airforce
- -वायुसेना की महिला अधिकारी ने दी शिकायत
- – वायुसेना ने की शुरू की मामले की आंतरिक जांच
- – कहा, बडगाम पुलिस को करेंगे पूरा सहयोग
- -महिला अधिकारी और विंग कमांडर दोनों श्रीनगर वायुसैन्य अड्डे पर तैनात
Airforce : नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की महिला अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर में एक वायुसैन्य अड्डे पर एक विंग कमांडर के खिलाफ बलात्कार, मानसिक प्रताड़ना और लगातार पीछा करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में महिला अधिकारी और विंग कमांडर दोनों श्रीनगर वायुसैन्य अड्डे पर तैनात हैं। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में वायुसेना को जानकारी मिली है। फिलहाल बल ने मामले की आंतरिक स्तर पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही वायुसेना का यह भी कहना है कि वो इस प्रकरण को लेकर बडगाम पुलिस को पूरी तरह से सहयोग करेगी। यह घटना पिछले साल 31 दिसंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर में एक वायुसैन्य अड्डे पर हुई नए साल की पार्टी से जुड़ी हुई है। जिसे लेकर महिला अधिकारी ने बडगाम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि यह पूरा मामला 21 दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर में वायुसैन्य अड्डे पर नए साल की पार्टी के दौरान अधिकारियों के भोजन करने के स्थान यानी ‘ अधिकारी मेस’ में हुआ था। जहां अधिकारी ने अपने कमरे में महिला का शारीरिक शोषण किया।
पुलिस ने वायुसेना को किया संपर्क
एक ओर वायुसेना ने इस संवेदनशील मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा वह बडगाम पुलिस को भी इस प्रकरण में हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी। एफआईआर के मुताबिक, बडगाम पुलिस ने जांच के लिए संबंधित वायु सैन्य अड्डे से संपर्क किया था। मामले को लेकर वायुसेना स्थानीय पुलिस को पूरा सहयोग कर रही है।
2021 में सामने आया था एक मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में वायुसेना की एक महिला पायलट ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था। इसमें उसने बल के फ्लाइट कमांडर के खिलाफ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।
https://vartahr.com/airforce-air-for…-accused-of-rape/