• Sun. Oct 19th, 2025

Hissar News : हिसार के एक होटल परिसर में बने वाटर टैंक की जहरीली गैस से दो होटल कर्मियों की मौत

Byadmin

Oct 19, 2025 #hissar, #indianews

Hissar News

  • -मृतकों के परिजनों ने होटल मैनेंजमेंट पर बिना सुरक्षा उपकरणों के उन्हें वाटर टैंक में उतारने के आरोप लगाए
  • -पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा
  • -अचानक सीढ़ियों से पांव फिसलने के कारण वह वाटर टैंक में गिर गया

हरियाणा में हिसार के एक होटल परिसर में बने वाटर टैंक की जहरीली गैस से दो होटल कर्मियों की मौत हो गई। होटल कर्मी गांव गढी निवासी सोमवीर व जमावड़ी निवासी वीरेंद्र शनिवार शाम को होटल में बने वाटर टैंक की सफाई कर उससे मोटर निकलाने के लिए गए थे। सोमवीर वाटर टैंक की सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान सीढ़ियों से पांव फिसलने से वह वाटर टैंक में गिर गया। अपने साथी के गिरने के बाद वीरेंद्र भी उसे बचाने के लिए वाटर टैंक में उतरने लगा तो वह भी गिर गया। बेहोशी की हालत में दोनों को वाटर टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों ने होटल मैनेंजमेंट पर बिना सुरक्षा उपकरणों के उन्हें वाटर टैंक में उतारने के आरोप लगाए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा।

पहले एक गिरा, फिर बचाने गया दूसरा गिरा

हादसे में अपनी जान गंवाने वाले वीरेंद्र के दादा राजकुमार ने बताया कि शनिवार शाम सोमवार होटल में बने वेस्ट वाटर टैंक से मोटर निकालने के लिए नीचे उतर रहा था। इसी दौरान अचानक सीढ़ियों से पांव फिसलने के कारण वह वाटर टैंक में गिर गया। उसके साथ वहां काम करने गया वीरेंद्र भी उसे बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी नीचें ही रह गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद होटल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी होटल मालिक व मैनेजमेंट को दी। फिर दोनों को किसी प्रकार बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर अस्तपला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भाई ने लगाए आरोप, होटल मैनेजमेंट ने नकारे

मृतक वीरेंद्र के कजन रवीन ने कहा कि होटल कर्मियों ने बिना सुरक्षा उपकरण दिए उन्हें नीचे उतार दिया। वाटर टैंक में बनी जहरीली गैस बनी हुई थी तथा आक्सीजन का कोई इंतजाम नहीं था। होटल मैनेजमेंट का कहना है कि सोमवीर सीढ़ियों से पांव फिसलने से नीचे नहीं गिरा, बल्कि नीचे जाने के बाद जहरीली गैस से बेहोश हुआ था। जहरीली गैस से ही दोनों की मौत हुई है।

अस्पताल आने से पहले हो चुकी थी मौत

सिविल अस्पताल के डॉक्टर जगदीप ने बताया कि दोनों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। दोनों के शव शवगृह में रखवाकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *