sonipat News
- – ट्रक ड्राइवर का आरोप टोल से गुजरते समय ट्रक को बताया गया ओवरलोड
- – ट्रक में था दस टन सामान, ओवरलोड के लिए लिया गया अतिरिक्त शुल्क
- – विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने टोल पर ही लगा दिया जाम
- – भारी संख्या में टोल पर एकत्रित हुए ट्रक चालक
- – नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक ड्राइवर ने खड़े कर दिए थे ट्रक, लगा दो घंटे तक जाम
- – सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टोल को फ्री कर खुलवाया गया जाम
सोनीपत। नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा मंगलवार को एक बार फिर विवादों का केंद्र बन गया। ओवरलोडिंग शुल्क को लेकर ट्रक चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रक चालकों ने टोल पर ही जाम लगा दिया। दो घंटे तक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार ठहर गई और आम यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, जाम की शुरुआत तब हुई जब एक ट्रक चालक ने आरोप लगाया कि उसका वाहन केवल दस टन सामान से लदा हुआ था, बावजूद इसके टोल कर्मचारियों ने उसे ओवरलोड बताकर अतिरिक्त शुल्क देने का दबाव बनाया। चालक ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध स्वरूप अपने ट्रक को टोल प्लाजा पर ही खड़ा कर दिया। इसके बाद घटनास्थल पर अन्य ट्रक चालक भी पहुंच गए और उन्होंने भी अपने-अपने वाहन हाईवे पर खड़े कर दिए।
कुछ ही मिनटों में भारी संख्या में ट्रक चालकों का जमावड़ा बन गया। ट्रक और चालकों की भीड़ देखकर टोल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी बुथ छोड़कर भाग गए। इससे टोल प्लाजा का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया। जाम के कारण कार, बस और अन्य छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालकों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत का उचित समाधान किया जाएगा। पुलिस की मध्यस्थता के बाद ट्रक चालक धीरे-धीरे अपने वाहन हटाने लगे और करीब दो घंटे के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।
पहला नहीं है मामला
भिगान टोल प्लाजा पर यह विवाद पहला मामला नहीं है। आए दिन अन्य वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच शुल्क को लेकर तनातनी की सूचना सामने आती रहती हैं। कई बार यहां पर कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी की वीडियो भी वायरल हो चुकी हैं। पहले भी ट्रक चालक आरोप लगाते हैं कि कई बार वाहनों को गलत तरीके से ओवरलोड बताया जाता है और अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है। वहीं टोल अधिकारियों का कहना है कि सभी शुल्क नियमों और नियमानुसार ही लिए जाते हैं।
रोजाना निकलते हैं हजारों वाहन
सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे 44 का भिगान टोल प्लाजा रोजाना हजारों वाहनों का परिचालन करता है। ऐसे प्रमुख मार्ग पर ट्रक चालकों और टोल कर्मचारियों के बीच विवाद से व्यापक स्तर पर यातायात प्रभावित होता है। प्रशासन ने बताया कि भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए अधिक प्रभावी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि हाईवे पर लंबा जाम और यात्रियों की परेशानियों से बचा जा सके।