• Mon. Oct 13th, 2025

education News : दाखिलों की अवधि खत्म, खाली सीटों के साथ कॉलेज व आईटीआई में लगेंगी क्लास

education News :

– मंगलवार को था अंतिम दिन, विद्यार्थियों ने नहीं दिखाई रूचि
– आईटीआई में 15 दिनों की विशेष छूट अवधि में केवल 105 ने लिया दाखिला
– महाविद्यालयों में भी 11 दिनों तक चला दाखिलों का दौर, बेहद कम छात्रों ने लिया हिस्सा

education News । हरियाणा के कॉलेजों व आईटीआई में दाखिलों के लिए तय की गई अवधि खत्म होने के बाद सीटें नहीं भर पाई। खाली सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा निर्देशालय ने कई अतिरिक्त मौके दिए, परंतु सीटें नहीं भर पाई। अब प्रदेश के कॉलेज व आईटीआई में खाली सीटों के साथ ही नए सत्र की क्लास लगेंगी। विभाग द्वारा दी गई 15 दिन की विशेष छूट की अवधि में सोनीपत जिले की आईटीआई में 105 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। जबकि कॉलेजों में दिए गए अतिरिक्त 11 दिन में कोई खास रूझान देखने को नहीं मिला। जिसकी चलते बड़ी संख्या में सीटें अब भी खाली रह गई हैं।

व्यवसायिक व कौशल कोर्सों में बढ़ा रूझान

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों का ध्यान अब पारंपरिक स्नातक और आईटीआई पाठ्यक्रमों से हटकर व्यावसायिक व कौशल आधारित छोटे कोर्सों की ओर अधिक जा रहा है। वहीं कई विद्यार्थी राज्य से बाहर के विश्वविद्यालयों या निजी संस्थानों में दाखिला लेना पसंद कर रहे हैं। महाविद्यालय प्रबंधकों के आग्रह पर ही निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन परिणाम उम्मीद के विपरीत रहे। अब दाखिला प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद छात्र चाहकर भी किसी भी महाविद्यालय या आईटीआई में दाखिला नहीं ले पाएंगे। खाली पड़ी सीटें इस शैक्षणिक सत्र में भर नहीं पाएंगी, जिससे संस्थानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रवृत्ति चिंताजनक है और अगले सत्र में दाखिला प्रक्रिया को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कदम उठाए जाने होंगे।

आईटीआई में 1044 सीटें थी निर्धारित

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 1044 सीटें निर्धारित की गई थीं। लेकिन अंतिम चरण तक केवल 727 छात्रों ने ही दाखिला लिया। ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया में 105 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया, इसके बावजूद 317 सीटें खाली रह गईं। विशेष तौर पर ड्रेस बनाओ, भू सूचना सहायक, हरित हाइड्रोजन उत्पादन तकनीशियन, लिटो ऑफसेट मशीन माइंडर और मशीनिस्ट ग्राउंडर जैसी नई व तकनीकी ट्रेड में छात्रों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। संस्थान प्रशासन ने छात्रों को 15 से 30 सितंबर तक अंतिम मौका दिया था, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिले।

महाविद्यालयों में 45 प्रतिशत सीटें खाली

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जिले के 23 राजकीय, निजी व एडिड महाविद्यालयों में दाखिला से वंचित छात्रों को अंतिम अवसर दिया गया। इसके तहत 20 सितंबर को पोर्टल दोबारा खोला गया और स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं में दाखिला लेने की छूट दी गई। लेकिन छात्रों की दिलचस्पी न होने के कारण अधिकांश महाविद्यालयों में इस अवधि में केवल एक-दो छात्रों ने ही दाखिला लिया। 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जिलेभर में 13,562 सीटें निर्धारित की गई थीं, लेकिन दाखिला प्रक्रिया पूरी होने और अंतिम अवसर दिए जाने के बाद भी करीब 40 से 45 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं।

https://vartahr.com/education-news-a…ith-vacant-seats/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *