• Tue. Oct 14th, 2025

Bihar : चुनाव जीते तो एक-एक घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे : अमित शाह

अमित शाहअमित शाह

Bihar :

-लालू यादव और राहुल गांधी पर साधा निशाना, केंद्र व राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां
-बिहार में लालू के समय में बिहार की प्रति व्यक्ति आय आठ हजार थी, आज 68,000 रुपये
-इस बार बिहार में मनेगी चार दिवाली, 160 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगे

Bihar । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार में कहा कि चुनाव जीते तो घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे। शाह ने अररिया के फारबिसगंज में एक क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया जिसमें उन्होंने लालू यादव और राहुल गांधी पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का आह्वान किया और एनडीए को बहुमत दिलाने की बात कही। अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में चार दिवाली मनेगी। पहली दिवाली तब होगी जब भगवान राम अयोध्या लौटेंगे। दूसरी दिवाली तब मनी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीविका दीदियों के खातों में दस-दस हजार रुपये भेजे। तीसरी दिवाली तब मनाई गई जब जीएसटी में तीन सौ पचास वस्तुओं के दाम घटाए गए। चौथी दिवाली तब मनाई जाएगी जब एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी और सरकार बनेगी।

घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं लालू यादव व राहुल गांधी

करीब 20 मिनट के संबोधन में शाह निशाने पर घुसपैठिये के साथ लालू यादव और राहुल गांधी रहे, तो केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा विधान सभा का यह चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है,एनडीए को बहुमत दिलाएं, घुसपैठियों को चुनचुन कर भगाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा के यात्रा का उद्देश्य था कि घुसपैठिए जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से आए हैं, उनको मत का अधिकार मिले। लालू यादव और राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, मैं उन्हें निकालना चाहता हूं। शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार में कहीं भी यात्रा निकाल दो, ये घुसपैठिये बच नहीं पाएंगे। यह बिहार को प्रगति पर ले जाने, घुसपैठिये को निकालने और लालू राज-जंगल राज न आए इसका चुनाव है, देश को और मोदी जी को मजबूत करने का यह चुनाव है। उन्होंने कहा कि हम 160 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू के समय में बिहार की प्रति व्यक्ति आय आठ हजार रुपये थी, आज 68,000 रुपये है।

मखाना बोर्ड बनेगा, पीएम ने पूर्णिया को दिया एयरपोर्ट

भाजपा नेता शाह ने यह भी कहा कि यह चुनाव बिहार को बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाने का चुनाव है। पीएम मोदी ने पूर्णिया की धरती से ही मखाना बोर्ड की घोषणा की। भागलपुर में विद्युत संयंत्र का शिलान्यास किया। पूर्णिया में एयरपोर्ट दिया। बिहटा के अलावा 6 एयरपोर्ट और बनाएंगे। कोसी लिंक परियोजना की घोषणा की है, जिससे कोसी क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी। इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया। बिहार में एनडीए सरकार ने सामाजिक पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किया है।

https://vartahr.com/bihar-if-we-win-…by-one-amit-shah/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *