• Sun. Oct 12th, 2025

Nhu : इंदाना में रेड करने गई पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग, तावड़ू में करंट लगने से मोर की मौत

Nhu

  • -पंजाब से लाई गाड़ी की तलाश में रेड करने गई थी सीआईए, आरोपियों ने पुलिस के वाहनों को भी पहुंचाया नुकसान
    -पुन्हाना एसएचओ के साथ दोबारा पहुंची पुलिस, एक महिला सहित 14 को हिरासत में लिया
    -मौका का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में रहे कामयाब

Nhu। हरियाणा के मेवात में पुन्हाना थाने के गांव इंदाना में शनिवार को रेड करने गई पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग कर दी। हालांकि इससे किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, परंतु आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। फायरिंग व पथराव के बाद पुन्हाना एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम फिर से गांव पहुंची तथा एक महिला सहित 14 आरोपियों को हिरासत में लिया। सीआईए पंजाब से चुराई गई गाड़ी की तलाश में गांव पहुंची थी। जिसकी जानकारी मिलते ही आरोपियों के परिवार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

गाड़ी चोरी में गांव के तीन लोगों के नाम

जानकारी के अनुसार पंजाब से लाई गई गाड़ी के मामले में इंदाना गांव के आजाद खान, शाहिद व शाहरुख शामिल बताए जा रहे हैं। जब पुलिस आरोपियों की तलाश में शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव पहुंची तो परिवार ने मोहल्लावासियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई तथा एसएचओ पुन्हाना के साथ फिर गांव पहुंची। दोबारा गांव पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी आजाद मौके से फरार हो गया। आरोपी को फरार करवाने के लिए परिवार की महिलाओं ने मोहल्लावासियों के साथ पुलिस से दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित 14 लोगों को हिरासत में ले लिया।

इन्हें हिरासत में लिया, अतिरिक्त पुलिस बुलाई

गांव में पथराव फायरिंग के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने गांव के शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुस्ताक, अजहरुद्दीन, युसूफ, वाजिद, नाईमा, शाहीना, नजमा को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई पंजाब से लाई गई संदिग्ध वाहन की जांच के सिलसिले में की गई थी। आरोपी आजाद, शाहिद और शाहरुख के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं और वे इस घटना में शामिल थे। गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *