• Tue. Oct 14th, 2025

Social Media Influencers : सिपाही पर महिला का आरोप, कॉमेंट में लिखा, ज्यादा नहीं लगती आपकी उम्र

Social Media Influencers

  • SHO, बोला दोस्ती करना था इरादा, महिला बोली, सजा दिलाऊंगी
  • केस दर्ज होने के बाद सिपाही सस्पेंड, महिला बोली, गाड़ी के नंबर से निकाली डिटेल
  •  इंस्टा अकाउंट सर्च कर मेरी रील पर बनाई फेक आईडी, कमेंट भी किए
  • पूछताछ के लिए बुलाकर बोले एसएसओ इरादा नहीं था गलत
  • बस कांस्टेबल की दोस्ती करने की थी इच्छा, महिला अड़ी तो दर्ज की एफआईआर

Social Media Influencers। हरियाणा की साबइर सिटी गुरुग्राम में एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व हरियाणा पुलिस के एक जवान का सोशल मीडिया से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि सिपाही ने गाड़ी से उसकी डिटेल निकाली, इंस्टा अकाउंट को सर्च कर मेरी रील पर फर्जी आईडी आई। मैसेज में जाकर लिखा, आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती। महिला के सामने आने के बाद जब पुलिस ने समझौता करवाने करवाने का प्रयास किया तो महिला के इंकार करने के बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे संस्पेंड कर दिया।

कॉन्स्टेबल पर पीछा करने का आरोप

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कॉन्स्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि पुलिस पीसीआर ने रात को कुछ दूरी तक मेरा पीछा किया। फिर पुलिसकर्मी ने मेरी गाड़ी के नंबर से मेरी डिटेल निकलवाई। इसके बाद इंस्टाग्राम पर मेरा अकाउंट सर्च किया। मेरी रील पर फेक आईडी बनाकर कमेंट किया। मैसेज में आकर बात करने की कहते हुए पुलिसकर्मी ने लिखा कि आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद महिला को थाने बुलाया गया। जहां एसएचओ ने समझौते करवाने का प्रयास करते हुए कहा कि कांस्टेबल का इरादा गलत नहीं था। वह केवल आपसे दोस्ती करना चाहता था। यदि आप चाहे तो उसे ब्लॉक कर सकती है। जब महिला अपनी बात पर अड़ी रही तो पुलिस ने महिला की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया। हरियाणा पुलिस के जवान व महिला इन्फ्लुएंसर का यह मामला अब सुर्खियां बना हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने सिपाही को सस्पेंड करने की पुष्टि की।

मामले को कुछ ऐसे समझे

गुरुग्राम सेक्टर 45 आरडी सिटी निवासी मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने बताया कि 21 सितंबर की रात वह कार से वापस आ रही थी। एक पीसीआर ने रास्ते में कुछ दूर तक उसका पीछा किया। इसके 15 मिनट बाद सिमरन चोपड़ा की फेक आईडी से मेरी रील पर एक मैसेज आया। जिसमें पूछा था कि मैंम आप 15 मिनट पहले आरडी कॉलोनी आई हो न। जिससे मुझे पीसीआर से पीछा करने वाली बात याद आई। बातचीत में मुझे पता चला कि पुलिस वाले ने गाड़ी नंबर से मेरी डिटेल व इंस्टा आईडी का पता किया है। मैने 23 सितंबर को इस्ट साइबर थाने में शिकायत दी। हम दोनों को थाने में बुलाकर समझौते का प्रयास किया। जब मैं अपनी बात पर अड़ी रही तो पुलिस ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो शिवांगी ने इंस्टा पर वीडियो डालकर कहा कि मैं 50 साल की होने वाली हूं। हमें कब तक अपने आप को बचाना होगा। किस-किस से बचाना होगा। क्या हमें पुलिसवालों से भी खुद को बचाना है। मुझे ऐसी चीजें फेस करनी पड़ रही हैं, तो मुझसे जो कम उम्र की हैं, उन जवान लड़कियों क्या हाल होगा। मैंने उस पुलिसवाले के खिलाफ शिकायत कर दी है। मैं उसे सजा दिलाकर ही छोड़ूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *