Rothak
– प्रदेश कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबाजी, सूरजमल रंगा को नहीं मिली सीट
– रुठने पर मनाकर अंदर लाए विधायक, अपने पास कुर्सी पर बिठाया
: रोहतक। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में विधायक बीबी बत्रा की प्रेस कांफ्रेंस में नवनियुक्त कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। जिससे नाराज होकर बलवान रंगा वीसी छोड़कर गुस्से से बाहर निकल गए। जिसके बाद विधायक बत्रा उनके पीछे दौड़े तथा बाहर से मनाकर अंदर लाए और अपने पास की सीट पर जगह देकर बिठाया। कांग्रेस विधायक की पीसी में कुर्सी न मिलने से जिला अध्यक्ष की नाराजगी दिनभर मीडिया में सुर्खियां बनी रही।
यह बना विवाद का कारण
रविवार को रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने एक प्रेस कांफेंस बुलाई। जिसमें विधायक के बैठने के लिए तीन सीट वाला सोफा लगा था। जिस पर विधायक के एक तरफ शहरी जिला अध्यक्ष कुलदीप केडी तो दूसरी तरफ मेयर का चुनाव लड़ चुके सूरजमल केडी बैठ गए। कांफ्रेस में ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान रंगा भी पहुंचे, परंतु अपने लिए सीट नहीं होने से नाराज होकर बाहर कांफ्रेस हाल से बाहर चले गए। गुस्सा होकर जाने के बाद विधायक ने बाहर उनसे करीब दो मिनट बात की तथा जिला अध्यक्ष के दोबारा अंदर आने पर ही विधायक ने प्रेस कांफ्रेस शुरू की।
यह थे पीसी के मुद्दे
विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि पीर बोधी पर 13-14 एकड़ में जोहड़ (तालाब) था, जिस पर लोगों के कब्जे से वह तीन से चार एकड़ तक सिकुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि शहर को चौथे वाटर वर्क्स की जरूरत है। इसके लिए जब तिलियार के पास 10 एकड़ जमीन मांगी गई तो मंत्री अरविंद शर्मा ने इनकार कर दिया। विधायक ने कहा कि डीसी ने पिछले दिनों विकास के लिए 252 करोड़ रुपये मिलने की बात कही थी। वह पूरा पैसा विकास पर खर्च होना चाहिए। दूसरे विकास कार्यों के लिए भेजे गए एस्टीमेट के लिए भी सरकार जल्द बजट जारी करें, ताकि विकास को गति मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से विकास कार्यों के लिए 417 करोड़ जारी करने की मांग की। इसी प्रकार से तालाब से अवैध कब्जा हटाकर दोबारा तालाब विकसित करने व जलघर के लिए जमीन देने की भी मांग की।
नहीं हुआ कोई विवाद
विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि पीसी में किसी को किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। बलवान रंगा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है। पत्रकार वार्ता के दौरान वह हमारे साथ मौजूद थे। किसी भी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी की किसी से कोई नाराजगी नहीं है।
मैं व्यवस्था से था नाराज
ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलवान रंगा ने कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम का एक डेकोरम होता है। जिला अध्यक्ष होने के नाते मेरी सीट विधायक के साथ होनी चाहिए थी। वहां दूसरे लोग बैठे थे, जिनके पास कोई पद नहीं है। मेरी थोड़ी सी नाराजगी विधायक नहीं, बल्कि व्यवस्था पर थी।
https://vartahr.com/rothak-the-mlas-…e-him-understand/