• Sun. Oct 12th, 2025

accidend news : मकान में आग लगने से जींद में जिंदा जला युवक, सिरसा में बस ट्रक भिड़े, दो महिलाओं की मौत, चार गंभीर, सोनीपत में मिला युवक को अधजला शव

आगजनी को शिकार घर।

accidend news

  •  जुलाना में घर में लगी आग, युवक के साथ भैंस जिंदा जली, बहालगढ़ थाना क्षेत्र में होटल के पास मिला अधजला शव, ऐलनाबाद के नीमला गांव के पास रोडवेज बस व ट्रैक्टर भिड़ंत में दर्जनों महिलाएं घायल, दो की मौत व चार गंभीर
  •  महम में लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था आग में झुलसा साहिल, दीपक के मकान के तुड़ी वाले कमरे में लगी थी आग

साहिल का फाइल फोटो।

accidend news : हरियाणा के जींद, सिरसा व सोनीपत में शनिवार सुबह बड़े हादसे सामने आए। जींद के जुलाना के वार्ड 13 में एक मकान में आग लगने से एक युवक व भैंस जिंदा जल गए। कमरे में आग लगने के बाद अन्य पड़ोसियों के साथ बचाव में लगे थे 22 वर्षीय साहिल। अचानक छत के साथ साहिल नीचे गिर गया तथा भैंस के साथ उसकी भी मौत हो गई। सिरसा में ऐलनाबाद के गांव नीमला के पास रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दर्जनों घायल हो गए। जिनमें से चार महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक होटल के पास एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

जींद : शनिवार सुबह जुलाना के वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में तुड़ी वाले कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे में लगी आग अचानक भड़क गई। परिवार ने इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दी। कमरे से घुएं का गुबार उठता देख दीपक के साथ पड़ोसी रवि, पंकज व साहिल आग पर काबू पाने के लिए कमरे की छत उखाड़ रहे थे। इसी दौरान आग लगने से कड़ियों व फट्टियों से बनी छत का मलबा नीचे गिर गया। साहिल व एक भैंस मलबे के नीचे दब गए। जब तक उसे मलबे के नीचे से निकाला गया तब तक झुलसने से उसकी मौत हो चुकी थी। 12वीं पास साहिल महम में लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रहा था। जिसके पूरा होने में केवल तीन माह ही बचे थे।

मजदूरी करता है पिता सुनील

आगजनी में अपनी जान गंवाने वाले साहिल के पिता सुनील मजदूरी करते हैं। दो बच्चों के पिता सुनील का दूसरा बेटा बीए पास कर चुका है। पिता को उम्मीद थी कि तीन माह बाद कोर्स पूरा होने के बाद वह परिवार का सहारा बनेगा। उससे पहले ही शनिवार को हुई आगजनी ने उसके सपनों को लील दिया।

…तो बच जाती साहिल की जान

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सूचना के बावजूद फायरबिग्रेड 45 मिनट बाद पहुंची। फायरबिग्रेड यदि समय पर पहुंच जाती तो शायद साहिल की जान बचाई जा सकती थी। छत का मलबा गिरने के बाद साहिल करीब आधा घंटा उसके नीचे दबा रहा और आसपास के लोगों ने जब उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी।

नरमा चुगाई के लिए जा रही थी नीमला गांव की महिलाएं

सिरसा में ऐलनाबांद के नीमला गांव की महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नरमा की चुगाई के लिए जा रही थी। इसी दौरान गाव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली व रोडवेज बस में टक्कर हो गई।हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली व बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

होटल के पास अधजला शव मिलने से हड़कंप

सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक होटल के पास युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को अधजला शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौकें पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://vartahr.com/accident-news-yo…found-in-sonipat/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *