• Sat. Jul 19th, 2025

Haryana News : रेवाड़ी में महिला की सिर फोड़कर हत्या, घर में अकेली थी

Haryana News

  • हत्या किसने की यह अभी खुलासा नहीं
  • घर में खून से लथपथ शव मिला
  • महिला का मोबाइल भी घायब मिला

Haryana News : रेवाड़ी। मसीत गांव में शुक्रवार देर रात 48 वर्षीय महिला की सिर फोड़कर हत्या कर दी गई। वारदात के समय महिला घर पर अकेली थी। पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सीआईए कोसली ने भी हत्याकांड की जांच शुरू कर दी। आरंभिक जांच में मामला लूट व हत्या का होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मृतक सुनीता देवी का पति लक्ष्मगढ़ में नौकरी करता है। घर पर वह और उसका बेटा ही रहते थे। बेटा दो दिन पहले पठानकोट पेपर देने के लिए गया था। रात को उसने अपनी मां के पास फोन किया, तो उसकी मां ने बार-बार फोन किए जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया। बेटे में पड़ोसी को फोन पर बताया कि उसकी मां फोन नहीं उठा रही है, इसलिए वह घर जाकर उसकी मां से बात कराए। पड़ोसी जब सुनीता के घर पहुंचा तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। महिला के सिर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। घर का सामान बिखरा हुआ था, जिससे हत्या के साथ-साथ लूट की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। महिला का फोन भी गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *