• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana News : एसजीटीयू में बुधवार को मीडिया का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

Haryana News

  • -देश के दिग्गज मीडिया घराने छात्रों की प्रतिभा का आकलन करेंगे
  • -उनकी योग्यता व क्षमतानुसार अपने संस्थान में अवसर प्रदान करेंगे
  • -कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर समेत तमाम संस्स्थानों अधिकारी पहुंचेंगे

Haryana News : गुरुग्राम। देश की प्रतिष्ठित एसजीटी यूनिवर्सिटी में 18 जून को कैंपस प्लेसमेंट व इंटर्नशिप ड्राइव ( करियर क्यू) का आयोजन किया जाएगा। ड्राइव का आयोजन फैकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी (एफएमएमटी )
द्वारा किया जा रहा है। देश के दिग्गज मीडिया घरानों के प्रतिनिधि प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र में एसजीटी यूनिवर्सिटी के बीएजेएमसी, एमएजेएमसी व एलुमनी छात्रों की प्रतिभा का आकलन करके उनकी योग्यता व क्षमतानुसार उन्हें अवसर प्रदान करेंगे।
एफएमएमटी के डीन डॉ. अभिषेक दुबे ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हम इसके बेहतर परिणामों की अपेक्षा कर रहे हैं। छात्रों ने कड़ी मेहनत की है और हम चाहते हैं कि उन्हें इस मेहनत का उत्साहवर्धक प्रतिफल मिले।

ये दिग्गज पहुंचेंगे

डॉ. दुबे ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स, अमर उजाला, इंडिया टीवी, जी मीडिया , राष्ट्रीय सहारा,पंजाब केसरी,लोकमत, दैनिक ट्रिब्यून, राजकमल प्रकाशन समूह,एआईडीए स्टोरी, कौशिक फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी, पर्पल विंग्स एंटरटेनमेंट जैसे प्रतिष्ठित और विख्यात संस्थानों के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति से कैंपस ड्राइव को गरिमा प्रदान करेंगे।

https://vartahr.com/haryana-news-med…gtu-on-wednesday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *