• Sun. Aug 31st, 2025

Pakishtani Spy : पाक के लिए जासूसी में सीआरपीएफ का जवान मोतीराम दिल्ली से पकड़ा

Pakishtani Spy

  •  एनआईए ने दिल्ली से पकड़ा, पीआईओ को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी
  • आरोपित को पाकिस्तानी अधिकारियों से डिटेल देने के बदले पैसे मिले
  • सीआरपीएफ ने आरोपित को बर्खास्त किया
  •  पटियाला हाईकोर्ट में पेश किया, 6 जून तक हिरासत में
  •  दो दिन पहले कच्छ से भी पकड़ा गया था एक जासूस

Pakishtani Spy : नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए) ने पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मोती राम जाट को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपित मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को पहुंचा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक मोती राम को (इस काम के लिए) विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से पैसे मिल रहे थे। एनआईए ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच, सीआरपीएफ ने कहा कि उसने उसे बर्खास्त कर दिया है।

एनआईए कर रही जांच

सीआरपीएफ के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल में सीआरपीएफ द्वारा जब जाट की सोशल मीडिया गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई तब वह जांच के दायरे में आया। निगरानी के दौरान पाया गया कि उसने ‘स्थापित मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया है।’ उसे आगे की जांच के लिए एनआईए के हवाले कर दिया गया है। ‘इसके साथ ही, सीआरपीएफ नियमों के साथ संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इस व्यक्ति को 21 मई से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।’ मोतीराम को यहां विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे छह जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।

24 को गुजरात से पकड़ा गया था गोहिल

बता दें कि 24 मई को गुजरात एटीएस ने कच्छ से एक शख्स सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया था। गोहिल बीएसएफ-नेवी की मौजूदा आर्मी यूनिट्स की फोटो-वीडियो व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को भेजा करता था। सहदेव कच्छ के लखपत तालुका में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी कर रहा था। इससे पहले 15 मई को हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *