Electro
- -रोहतक में हुआ कार्यक्रम, कैथल के डॉक्टर मनोज को वॉटर डिस्पेंसर मिला
- -पलवल के डॉक्टर प्रदीप कुमार अरोरा डिनर सेट दिया जाएगा
- -ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. खनगवाल, और ईएच केडी की चेयरपर्सन डॉ. ऊषा ने शादी सालगिरह भी मनाई
Electro : रोहतक। इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवा बनाने वाली कंपनी के डी फार्मा ने बुधवार को रोहतक में एक कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान तीसरा ड्रॉ निकाला गया। इसमे पहला इनाम पलवल की डॉक्टर अंजली तेवतिया को स्कूटी के रूप में मिला। दूसरा इनाम कैथल के डॉक्टर मनोज मंगल को वॉटर डिस्पेंसर के रूप दिया जाएगा, जबकि तीसरा नाम पलवल के डॉक्टर प्रदीप कुमार अरोरा को डिनर सेट के रूप में मिलेगा। इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ( ईएचएमसीएचआर) के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल, और ईएच केडी की चेयरपर्सन डॉ. ऊषा खनगवाल ने शादी सालगिरह भी मनाई। ईएच केडी की चेयरपर्सन डॉ. ऊषा ने बताया कि जिन डॉक्टर्स के इनाम नहीं निकले हैं, उन्हें 30 जून को गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे। इस मौके पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ( ईएचएमसीएचआर) के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल, और ईएच केडी की चेयरपर्सन डॉ. ऊषा खनगवाल, डॉ. संदीप सैनी, लीगल एडवाइजर, डॉ. महिपाल सिंह चेयरमैन, एएएमसी इंडिया, डॉ. शिवानी रजिस्ट्रार, एएएमसी इंडिया, डॉ. सुमन कुमारी, डाॅ. सुनीता रोहिल्ला, डॉ. रेनू, डॉ. संजय कुमार प्रेजिडेंट ईएचएमसीएचआर रोहतक, डॉ. मनोज कुमार सेक्रेटरी, ईएचएमसीएचआर रोहतक मौूजद रहे।
यह बोली डॉ. ऊषा खनगवाल
ईएच केडी की चेयरपर्सन डॉ. ऊषा खनगवाल्ने कहा कि हम सभी डॉक्टर को इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन यूज करनी है। ऐसे में हमारी योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत बेहद कम कीमत पर दवा उपलब्ब्ध करवाई जा रही है और इनाम भी दिए जा रहे हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी डॉक्टर को आगे आना होगा।
https://vartahr.com/electro-k-d-phar…alwal-got-scooty/