• Mon. Jan 26th, 2026

Haryana , करियर और मनोरंजन की ख़बरें - Vartahr

हरियाणा, देश विदेश, करियर, खेल, बाजार और मनोरंजन की ख़बरें

Kissan : सिंघू बॉर्डर भी पूरी तरह से खुला नेशनल हाईवे पर आवागमन हुआ सामान्य

Byadmin

Mar 22, 2025

Kissan

  • -तीन दिन चला तोड़फोड़ और मलबा उठाने का काम
  • -देर रात हाईवे आवागमन बिना किसी बाधा के शुरू
  • -जीटी रोड पर कुंडली सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पानीपत लेन खुली
  • -पिछले साल सील किया गया था कुंडली-सिंघु बॉर्डर

Kissan :  सोनीपत। जीटी रोड पर शनिवार देर शाम कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली-पानीपत लेन पूरी तरह से खोल दी गई। इसके बाद इस नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य हो गया और अब बिना किसी बाधा के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण पिछले साल इसे सील किया गया था, इसके बाद कुछ लेन शुरू कर दी गई, लेकिन दिल्ली-पानीपत लेन बंद होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शंभू और खनौरी बॉर्डर के बाद अब कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर भी आवागमन सामान्य हो गया है। दो दिन पहले शंभु और एक दिन पहले खनौरी बॉर्डर खुला था। जीटी रोड पर कंक्रीट और मलबा हटाने का काम तीन दिन से जारी था। शनिवार शाम को मलबा पूरी तरह से हटाकर हाईवे को पूरी तरह से खोला गया। रात तक हाईवे की सफाई कर उसे चालू किया गया। दोनों हाईवे पर स्वागत द्वार लगा दिए गए हैं।

किसानों के दिल्ली कूच के कारण बंद था

-किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद पंजाब के किसानों को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर रोक दिया था। वहां सुरक्षाबलों के साथ टकराव होने पर दिल्ली पुलिस प्रशासन ने 13 फरवरी, 2024 को कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया था। सीमेंट की दीवार तक खड़ी कर दी गई थी। -बाद में सर्विस रोड और पानीपत-दिल्ली हाईवे की एक लेन को खोल दिया था। जिससे वाहन चालकों को पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रही थी। बुधवार रात को अंबाला के पास शंभू बॉर्डर को खोलने का काम शुरू होने के बाद वीरवार शाम को चार बजे दिल्ली प्रशासन ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर सीमा को पूरी तरह खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

देर रात तक हटाया गया कंक्रीट

पानीपत-दिल्ली लेन पर बनाई सीमेंट की दीवार सुबह दस बजे तोड़ दी गई थी। इसके बाद कंक्रीट हटाने का काम किया गया। कंक्रीट व लोहे के बैरीकेड तीन बुलडोजर व क्रेन की मदद से हटाए गए। रात तक हाईवे से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। दिल्ली-पानीपत लेन से अवरोधक हटाने के बाद स्वागत बोर्ड लगाया गया है। इस दौरान दो घंटे तक हाईवे फ्लाईओवर से बंद रखा गया। वाहनों को संपर्क मार्ग से गुजारा गया।

https://vartahr.com/kissan-singhu-bo…ay-became-normal/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *