• Tue. Jan 27th, 2026

Haryana , करियर और मनोरंजन की ख़बरें - Vartahr

हरियाणा, देश विदेश, करियर, खेल, बाजार और मनोरंजन की ख़बरें

Electro : ईएचएमसीएचआर के चुनाव के लिए कमेटी गठित, तीन सदस्य शामिल, 7 अप्रैल को वोटिंग

Byadmin

Mar 16, 2025
डा‍. विनोद खनगवालडा‍. विनोद खनगवाल

Electro

  • -चुनाव कमेटी में तीन सदस्य होंगे
  • -प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया
  • -रोहतक में 7  अप्रैल को होगा मतदान

Electro : रोहतक। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा(ईएचएमसीएचआर) का चुनाव करवाने के लिए सोमवार को एक चुनाव कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में डॉ. सन्दीप सैनी, डॉ. संजय डागर, डॉ. जीएस चौहान को शामिल किया गया है। यह जानकारी ईएचएमसीएचआर के पूर्व चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को रोहतक में मतदान होगा। 20 मार्च से 24 मार्च तक नामांकन दायर किए जा सकेंगे। 27 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए हरियाणा को तीन जोन में बांटा गया है।

तीन जोन बनाए

  • पहला जोन–सिरसा, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद।
  • दूसरा जोन-करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, कैथल, जीन्द, झज्जर, भिवानी।
  • तीसरा जोन–महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं।

इन पदों पर चुनाव

ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन पद, 2 वाइस चेयरमैन, 3 एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, एक रजिस्ट्रार, एक सैक्ट्री और एक कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। इस चुनाव में सभी सदस्य बढ़चढ़कर भाग लें।

https://vartahr.com/electro-committe…members-included/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *