• Mon. Mar 10th, 2025

HaryanaBoard : परीक्षाओं में नकल के 38 मामले मिले, केस दर्ज

Byadmin

Mar 5, 2025

HaryanaBoard

  • -परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर 08 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त
  • -परीक्षा केन्द्र नूंह-16-रा.व०मा०वि०, फिरोजपुर नमक से पर्यवेक्षक शसुभाष चंद, रा०व०मा०वि०, टैन, नूंह को ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया
  • -नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में नकल के 26 मामले दर्ज किए

HaryanaBoard : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मुनीष नागपाल, ने बताया कि मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र एवं डी.एल.एड.(रि-अपीयर/मर्सी चांस)विषय की परीक्षा सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक संचालित हुई। कुछ परीक्षा केन्द्रों पर नकल के कुल 38 मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर में 1070 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में 76,440 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनुचित साधन के 03 मामले एवं बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 03 मामले दर्ज किए गए। उप-सचिव (संचालन) उडऩदस्ता द्वारा नकल के 06 मामले दर्ज किए गए तथा परीक्षा केन्द्र नूंह-16-रा.व०मा०वि०, फिरोजपुर नमक से पर्यवेक्षक शसुभाष चंद, रा०व०मा०वि०, टैन, नूंह को ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में नकल के 26 मामले दर्ज किए गए।

 

कई केंद्रों का निरीक्षण

आर.ए.एफ-3 द्वारा परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, आंवली-1(गोहाना) का निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार, प्राथमिक अध्यापक, रा०व०मा०वि०, सरगथल को परीक्षा आरम्भ होने उपरांत उनके पास मोबाईल फोन पाए जाने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि सचिव उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र पुर-2, रा.व.मा.वि. से पर्यवेक्षक कविता, अंग्रेजी अध्यापक, रा.व.मा.वि. लोहारी जाटु तथा पवन कुमार, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, रा.व.मा.वि., भैणी कुंगर को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

 

कई पर कार्रवाई की सिफारिश

उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, गोहाना द्वारा परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, धनाना से पर्यवेक्षक दिलबाग सिंह, प्रवक्ता हिन्दी, रा०व०मा०वि०, कथुरा को तथा उप-मण्डल अधिकारी (ना०) उडऩदस्ता, भिवानी द्वारा परीक्षा केन्द्र पुर-2, रा०क०व०मा०वि० से पर्यवेक्षक प्रियव्रत, अध्यापक, बाबा गंगानाथ उच्च विद्यालय, बलियाली को उनके परीक्षा कक्ष में अनियमितता पाए जाने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उप-मण्डल अधिकारी(ना०)उडऩदस्ता गोहाना द्वारा परीक्षा केन्द्र कथूरा-1(बी-1) रा०व०मा०वि० से पर्यवेक्षक निरंजन प्रवक्ता गणित रा०क०व०मा०वि०, गोहाना तथा संजय, जे०बी०टी०, रा०प्रा०वि०, गुढा को उनके ड्यूटी वाले कक्ष में भौतिक विज्ञान विषय की पर्चियां पाए जाने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई।

https://vartahr.com/haryanaboard-38-…-case-registered/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *