• Fri. Mar 14th, 2025

Suicide : युवकों की प्रताड़ना से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या

Suicide

  • -शरीर पर चोट के निशान पाए गए, किराए के मकान में रहती थी
  • -परिजन ने छात्रा के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई

Suicide : शिवपुरी। पोहरी में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजन ने दो युवकों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। साथ ही छात्रा के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। 17 वर्षीय छात्रा पोहरी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 25 फरवरी को परीक्षा देकर वह गांव लौटी थी। इसके अगले दिन बुधवार को उसने फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के छोटे भाई ने बताया कि दो युवक बहन को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। छात्रा का छोटा भाई भी उसी के साथ पोहरी में किराए के कमरे में रहता था। वह 6वीं कक्षा का छात्र है। जिन दो युवकों पर आरोप लगाए हैं, वह भी उसी मकान में किराए से रहते हैं। छात्रा ने 20 फरवरी को कुछ गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। तब हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। 21 फरवरी को हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिसके बाद छात्रा अपनी पढ़ाई में जुट गई थी।

25 फरवरी को किया फोन

25 फरवरी को छात्रा ने अपने परिजन से फोन पर कहा था कि वह दो दिन में आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद वह अपने किराए के कमरे पर गई, लेकिन परीक्षा के बाद गांव लौट आई। 26 फरवरी की शाम को वह अपने घर पर फांसी के फंदे पर झूल गई। जिला अस्पताल शिवपुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। छात्रा के ताऊ ने आरोप लगाया कि उसकी पीठ पर मारपीट के निशान मिल हैं। युवकों की प्रताड़ना के कारण ही उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को जब वह परीक्षा देने पोहरी आई, तो काफी सहमी हुई थी। छात्रा के ताऊ ने मकान मालिक पर भी संदेह जताया है।

Permalink: https://vartahr.com/suicide-troubled…ommitted-suicide/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *