Security
- काफी देर तक थमा रहा काफिला, सीएम ने जताई चिंता
- -मामले में खुफिया तंत्र धर्म हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस करेगी जांच
- -पड़ताल आने वाले समय के लिए उठाए जाएंगे कदम
Security : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। सैनी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, ऐसे मामलों को हर हाल में रोका जाना चाहिए। हरियाणा खुफिया विभाग और चंडीगढ़ पुलिस इस घटनाक्रम के बाद से इसकी पड़ताल में लगी है, ताकि आने वाले वक्त में इस तरह का घटनाक्रम नहीं हो।
दरअसल, हरियाणा और पंजाब के सीएम के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास की ओर से आते समय पंजाब व हरियाणा निवास पड़ते हैं। बीती देर रात सीएम हरियाणा आवास संत कबीर कुटिया से पंजाब भवन की ओर जा रहे थे तभी वहां गेट बंद करने के कारण दोनों ही वीवीआईपी को करीब दस से पंद्रह मिनट तक इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद से पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके तुरंत बाद में हरियाणा खुफिया विभाग और चंडीगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई है। वैसे, यह सुरक्षा के चूक का मामला माना जा रहा है। पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
सैनी बोले यह ठीक नहीं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को इस पर चिंता जाहिर की और कहा कि यह ठीक नहीं है। आने वाले समय के लिए इसे रोका जाना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ में सीएम नायब गत रात्रि चंडीगढ़ के एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एक ही गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। लेकिन जब उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ मुड़ा, तो पंजाब की ओर वाला गेट बंद कर दिया गया था।
चाबी मिलने के बाद खुला गेट
सूत्रों के मुताबिक, गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास रहती है, इस कारण काफिले को लगभग 15 मिनट तक रोका गया। चाबी मिलने के बाद ही गेट खोला गया। गेट खोल दिए जाने के बाद में ही काफिला आगे बढ़ा।
https://vartahr.com/security-lapse-i…ster-manohar-lal/