• Tue. Mar 11th, 2025

Mahakumbh : रविवार को 1.49 करोड़ श्रद्धलुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh

  • -संगम में दो नावें टकराकर पलटी, एनडीआरपीएफ ने 5 को बचाया
  • -10 किमी पैदल चलकर संगम तक पहुंचे श्रद्धालु

Mahakumbh : महाकुंभ नगर। महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा। मेला प्रशासन के अनुसार रविवार को शाम छह बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52.83 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। इस बीच, रविवार को महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेला में यातायात और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

प्रयागराज में 20 तक स्कूल बंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने 8वीं तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्‌टी और बढ़ा दी है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है।

महाकुंभ-प्रयागराज जंक्शन यात्रियों से फुल

महाकुंभ में रविवार की छुट्टी होने के चलते जबरदस्त भीड़ उमड़ी। प्रयागराज जंक्शन यात्रियों से फुल हो चुका है। रात 8.20 बजे अनाउंस किया गया कि अभी एक घंटे स्टेशन न आएं। अभी जंक्शन पर बहुत भीड़ है। पूरा शहर जाम की चपेट में है। चेन बनाकर पुलिसकर्मी भीड़ के आगे चले। इससे भीड़ धीरे-धीरे आगे बढ़ी। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ये तरीका अपनाया।

नाव टकराई, पांच काे बचाया

संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकरा कर पलट गई। पांच लोग डूबने लगे। एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, रीवा से प्रयागराज आने वाले हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया। सुरक्षा में लगे जवान जगह-जगह रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को रोककर दूसरे घाटों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

https://vartahr.com/mahakumbh-1-49-c…sangam-on-sunday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *