TTC
- टीटीसी में शुरू होगा कस्टम हायरिंग सेंटर, छोटे और सीमांत किसान कृषि मशीनरी को किराए पर ले सकेंगे
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
TTC : हिसार। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कृषि ट्रैक्टरों के सीएमवीआर (केंद्रीय मोटर वाहन नियम) के प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट आज से हिसार के उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान से मिलना शुरू हो जाएगा जिससे उत्तर भारत में कृषि जगत से जुड़े निर्माताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में आज से कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ भी होने जा रहा है जहां से छोटे और सीमांत किसानों के लिए रोटावेटर, सुपर सीडर, लैंड लेवेलर, हल, ट्राली जैसी कृषि मशीनरी को किराए पर लिया जा सकेगा ताकि किसान अपने खेत में उसका उपयोग कर पैदावार बढ़ा सके। मुख्यमंत्री शनिवार को उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में एग्री इंडिया एग्जिबिशन, करनाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने उपरांत किसानों और कृषि जगत से जुड़े अन्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस. रूकमणी थे। समारोह में अतिथियों का टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया।
उन्नत बीजों व जैविक खेती को प्राथमिकता दें
मुख़्यमंत्री ने कृषि यंत्र निर्माताओं से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कृषि में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे उपकरण विकसित करें जो उनके लिए किफायती हो। इसके लिए इनोवेशन की महत्ता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्य कृषि के इंजीनियर और मैन्युफैक्चरर्स मिलकर कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे खेती में नई तकनीक, उन्नत बीजों, जैविक खेती को प्राथमिकता देते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। जिस प्रकार से पानी का लेवल नीचे जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए किसान जल संरक्षण पर भी ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा स्प्रिंकलर और ड्रिप इरिगेशन की तरफ बढ़ने का काम करें। राज्य सरकार द्वारा ऐसी योजनाओं पर 70 फीसद से लेकर 80 फीसद तक की सब्सिडी दी जा रही है।
टीटीसी निदेशक ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
टीटीसी निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने कृषि एक्सपो में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, एचएयू के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस. रूकमणी, पूर्व मंत्री अनूप धानक, विधायक विनोद भ्याना, रण्धीर पनिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, संजीव रेवड़ी, आशीष जोशी, डीएन सैनी सहित काफी संख्या में मौजिज लोग तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।