• Wed. Mar 12th, 2025

Mahakumbh : प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने के नाम पर 61 हजार रुपये का फ्रॉड

प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने के नाम पर 61 हजार रुपए के फ्रॉड करने का आरोपी साइबर थाना एनआईटी की गिरफ्त में।प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने के नाम पर 61 हजार रुपए के फ्रॉड करने का आरोपी साइबर थाना एनआईटी की गिरफ्त में।

Mahakumbh

  • -साइबर थाना एनआईटी की टीम ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • -महिला ने पोर्टल पर दर्ज करवाई थी अपनी शिकायत
  • -आरोपियों से 7 मोबाईल फोन, 10 सिम कार्ड व 7 डेबिट कार्ड बरामद

Mahakumbh : फरीदाबाद। आस्था के नाम पर भी ठगों ने विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगना शुरू कर दिया। 2 फरवरी को इसी प्रकार की एक शिकायत थाना साइबर एनआईटी फरीदाबाद में प्राप्त हुई, जिसमें एसजीएम नगर निवासी एक महिला ने पोर्टल पर दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बतलाया कि वह फेसबुक चलाती है, फेसबुक पर प्रयागराज कुंभ मेला की एक विडियो दिखाई दी, जिस पर उसने क्लिक करके अपना विवरण डाला तो प्रयागराज कुंभ मेला में टेंट बुक कराने बारे व्हाट्सएप पर मैसेज प्राप्त हुआ, उसने व्हाटसएप मैसेज के जरिये महाकुंभ मेले में टेंट बुक कराने बारे बातचीत की। जिन्होंने शिकायतकर्ता को टेंट बुक कराने के लिए शुरूआत में 39000 रूपये की पेंमेंट मांगी तो शिकायतकर्ता ने ऑनलाईन पेमेंट कर टेंट बुक करा दिया। इसके बाद व्हाटसएप के जरिये ही काल आई और उसने बोला कि टेंट बुक करने के लिए यूपीआई पेंमेंट भी देनी होगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने 22070 रूपये का भुगतान भी कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर ठगो के द्वारा कोई टेंट उपलब्ध नहीं कराया गया। इस प्रकार से 61070 रूपये की ठगी की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटभ् में मामला दर्ज किया गया।

ऐसे पकड़े गए

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी को आरोपी अभिनव कुमार निवासी नवादा बिहार, नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी वासी जहानाबाद, बिहार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा दिव्यांश कुमार वासी जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अभिनव कुमार फर्जी वेब पेज तैयार करके अपने साथी नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी को फोन कॉल करने का काम देता था और खाता में प्राप्त हुए पैसे को निकलवाता था। आरोपी नीरज व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी फोन कॉल करके लोगो से अकांउट में पैसा डलवाते थे और आरोपी दिव्यांश कुमार महाकुंभ मेला प्रयागराज की विडियों बना कर फेसबुक, इस्टांग्राम पर डालता था।

https://vartahr.com/mahakumbh-fraud-…agraj-kumbh-mela/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *