• Wed. Mar 12th, 2025

Girl Dancing : महिला संगीत में डांस कर रही युवती की मंच पर मौत

Girl Dancing

  • -इंदौर से बहन की शादी में विदिशा आई थी परिणीता
  • -सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ

Girl Dancing : विदिशा। शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता (23) नाम की युवती मंच पर डांस कर रही है। इसी दौरान ‘लहरा के बलखा के..’ गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है।

अचानक मुंह के बल गिरी

तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर जाती है। आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई। शादी में मौजूद डॉक्टरों (रिश्तेदार) ने उसको सीआरपी देने की कोशिश की लेकिन फिर भी कोई हलचल नहीं हुई। तत्काल उन्हे विदिशा के प्राइवेट अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिणीता की मौत के बाद रात के समय साधारण तरह से फेरे हुए। रविवार को होने वाले सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। विदिशा में सारे रिश्तेदार होने के कारण उसका यहीं पर अंतिम संस्कार किया गया।

https://vartahr.com/girl-dancing-gir…et-dies-on-stage/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *