• Wed. Feb 5th, 2025

Hissar : सीएम के कार्यक्रम के बाहर दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास, बेटी लापता होने से थे नाराज, पुलिस पर आरोप

हिसार : पेट्रोल डालते लापता बेटी का पिता।हिसार : पेट्रोल डालते लापता बेटी का पिता।

Hissar

  • हिसार में था नायब का कार्यक्रम
  • सितंबर से लापता बेटी को ढूंढ़ने की गुहार लगा रहा दंपति
  • पुलिस दे रही सिर्फ आश्वासन, अब तक कुछ नहीं किया
  • अब सीएम ने दिए बेटी ढूंढ़ने के आदेश
  • रिश्वत मांगने वाली एएसआई की होगी जांच
  • एसआईटी करेगी लापता युवती के मामले की जांच

Hissar : हिसार। बजट पूर्व किसानों, वैज्ञानिकों व अन्य उद्यमियों से सुझाव लेने हिसार आए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के बाहर एचएयू गेट के पास एक दंपति ने हंगामा किया। इसके बाद दोनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले की सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दंपति सीएम से मिलने आया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने नहीं मिलने दिया तो दोनों ने हंगामा किया। दंपति की बेटी सितंबर से लापता है। पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई। बाद में जब मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंची तो दंपति को मिलने के लिए बुलाया।

धरना प्रदर्शन कर चुके

लापता बेटी की तलाश के लिए ये दंपति कई दिनों से धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन तक कर चुका है। उसे अब तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। रोषित दंपति गुरुवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। नहीं मिलने दिया तो हंगामा हो गया। बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दंपति को मिलने के लिए बुलाया। उनकी बात सुनते हुए सीएम ने अधिकारियों को कहा कि उनकी बेटी को ढूंढ़ा जाए। इसके अलावा, दंपति के लेडी एएसआई पर 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोपों पर भी जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री बोले कि जांच करो और दोषी मिलने पर एएसआई को घर बिठा दो। मुझे भी इस बारे में अवगत करवाओ।

पुलिस ने न कोई कार्रवाई की, न बेटी को खोजा

आत्मदाह की कोशिश करने वाले आजाद नगर निवासी सुनील सोनी ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को उनकी साढ़े 16 साल की बेटी हर्षिता लापता हो गई। आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस को शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके हैं। बेटी की तलाश के लिए लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया था उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि सात दिन के अंदर किशोरी की तलाश कर देंगे, लेकिन बेटी को तलाश नहीं कर पाए। 29 सितंबर को वह सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उनकी बेटी हर्षिता घर से निकली। उसके बाद वह मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता।

एसपी ने बनाई एसआईटी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने एसआईटी गठित की है। डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित यह एसआई लापता युवती हर्षिता को ढूंढ़ने की कार्रवाई करेगी।
https://vartahr.com/hissar-couple-at…nce-blame-police/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *